देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है। जिससे लोग परेशान और डरे हुए हैं। इस बीच बिहार के बाढ़ में विकास के नाम पर कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है। जहां स्थानीय लोग बाढ़ में विकास के नाम पर चल रही योजनाओं से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल आपको बता दें कि बाढ़ में पहले सड़क बनाई गई और उसके बाद उस सड़क को तोड़कर पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। तो लोगों का कहना है कि आखिर पहले सड़क ही क्यों बनाई गई जब उसे तोड़ना ही था।
बता दें आपको की नल जल योजना के तहत बाढ़ में कई जगहों पर काम चल जा रहा है और नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए बनी बनाई सड़कों को तोड़ा जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विकास के पीछे कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही है। स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि पहले सड़क बनाकर फिर उसे तोड़ कर, फिर पाइप बिछाना और फिर सड़क को बनाने में ठेकेदारों को फायदा दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर ऐसा विकास किस काम का जिसमें लोगों को ज्यादा परेशानी हो। बता दें आपको की बारिश का मौसम चल रहा है और इस बीच सड़कें तोड़ी गई हैं और उससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोग नाराज हैं।