‘भूचाल’ मचाने आ रहा चक्रवात ‘YASS’, झारखंड-बिहार के लिए खतरे का समय, किसानों को किया गया अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘यास’ बनना शुरू हो चुका है जिसका असर झारखंड और बिहार (Bihar, Jharkhand Rain) में नजर आने की संभावना है. सोमवार को तूफान काफी खतरनाक हो सकता है. इस तूफान के 25 एवं 26 को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा (West Bengal, Odisha Yaas, Bay of Bengal) के तट से टकराने की उम्मीद है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 मई को राजधानी रांची सहित झारखंड के दक्षिण-पूर्वी जिलों में तेज हवा और बारिश हो सकती है. 26-27 को राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात हो सकता है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

इसी हफ्ते अरब सागर में आये ताउते तूफान के बाद बिहार पर अब सुपर सायक्लोन यास की मार पड़ने जा रही है़ यास का असर ताउते की तुलना में ज्यादा होगा़. 25 मई की देर शाम से पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी के आसार हैं. साथ ही बज्रपात की आशंका है़ इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर पूर्वी बिहार पर पड़ने की आशंका है़.

गृह मंत्री अमित शाह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 25, 26 एवं 27 मई को तेज हवा के साथ साथ भारी वर्षा की संभावना है किसान भाई इसके लिए सजग रहें. तैयार सब्जियों को तोड़ लें तथा खेत से जल निकास के लिए नालियां बना दें.

जो किसान कुछ दिन पहले अदरख, हल्दी, ओल आदि की बोआई कर चुके हैं वे उन खेतों में जल जमाव नहीं होने दें. जो किसान गरमा धान या मूंग की कटाई कर चुके हैं वे काटे हुए फसल को सुरक्षित जगह पर रखने की व्यवस्था करें. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए सिर्फ एक दिन (24 मई) है.

Share This Article