रात में कॉल आई, मां नहीं रही, लेकिन प्रभात ड्यूटी निभाता रहा 108 एंबुलेंस का ड्राइवर, 15 मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

Rajan Singh

NEWSPR DESK- प्रभात यादव अपने कर्तव्य को निभाते रहे एक ऐसा मामला भी सामने आया मैनपुरी से जो सुनकर आप दंग रह जाएगा प्रभात यादव के पास कॉल आई उसकी मां का निधन हो गया था पेशे से एंबुलेंस ड्राइवर प्रभात मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे थे और उनके पास लगातार फोन आ रहे थे.

मरीज उनका अस्पताल जाने के लिए इंतजार कर रहे थे पर प्रभात ने पहले मरीजों को अस्पताल पहुंचाना अपना फर्ज समझा वही पूरी रात से सुबह तक 15 मरीजों को अस्पताल ले गया और अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद ही घर पहुंचे.

यह पूरा मामला यूपी के मैनपुरी के रहने वाले प्रभात ने बताया कि उनका गांव उनके कार्य स्थल से 200 मीटर दूर है रात भर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बाद वसुधा गांव पहुंचे गांव में मां का दाह संस्कार किया और उसके बाद वापस अपने काम पर लौट आए.

33 साल के परिवार ने बताया कि मां के निधन की सूचना मिली तो मैं मिल गया था लेकिन मैंने कंट्रोल किया और मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचा उसके बाद अन्य मरीज मेरा इंतजार कर रहे थे मैंने पहले उनकी जान बचाने को प्राथमिकता दी क्योंकि हम जो काम करते हैं वह महत्वपूर्ण होता है और अपने कर्तव्य का पालन करना पड़ता है.

Share This Article