CBI का नया डायरेक्टर कौन? रेस में हैं ये तीन नाम, PM मोदी की अध्यक्षता में बैठक

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देश की प्रीमियम जांच एजेंसी सीबीआई का नया डायरेक्टर चुनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में सीबीआई डायरेक्टर के लिए 3 नामों पर विचार किया गया. इनमें सुबोध जायसवाल, के आर चंद्रा और वीकेएस कौमुदी के नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस एनवी रमणा, और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रजंन चौधरी ने सीबीआई का नया बॉस चुनने के लिए 90 मिनट तक बैठक की.

सूत्रों के अनुसार इस दौरान 1984, 1985, 1986 और 1987 बैच के 100 अधिकारियों की सीवी खंगाली गई. इस दौरान अंतिम रूप से सुबोध जायसवाल, के आर चंद्रा और वीकेएस कौमुदी के नाम पर सहमति बनी. अब सरकार इनमें से किसी एक को भी सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त कर सकती है.

अगर इन अधिकारियों के संक्षिप्त परिचय के बारे में बात करें तो सुबोध जायसवाल 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और इस वक्त डीजी सीआईएसएफ हैं. के आर चंद्रा सशस्त्र सीमा बल के मौजूदा निदेशक हैं. वहीं वीकेएस कौमुदी गृह मंत्रालय में आतंरिक सुरक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं.

बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर के लिए राकेश अस्थाना और वाई मोदी का नाम भी आगे चल रहा था लेकिन इन तीन नए नामों के सामने आने से ऐसा लग रहा है कि सीबीआई को मिलने जा रहा नया बॉस गैर विवादित व्यक्ति होगा. राकेश अस्थाना 1984 बैच के ऑफिसर हैं और इस वक्त वह डीजी बीएसएफ हैं. जबकि वाई सी मोदी 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और वे अभी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुखिया हैं. अस्थाना और मोदी अगले कुछ महीनों में सेवानिवृत होने वाले हैं.

इससे पहले चयन समिति ने ऋषि कुमार शुक्ला को देश का नया सीबीआई निदेशक चुना था. उन्हें 4 फरवरी 2019 को नियुक्त किया गया था. इससे पहले सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर प्रवीण सिन्हा को सीबीआई का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया था. इसके बाद पूर्णकालिक सीबीआई निदेशक की खोज जारी है.

Share This Article