पीएम मोदी बोले- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, दुनिया में अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा

Patna Desk

कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बरपा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी दशकों में, मानवता के सामने आया सबसे बुरा संकट है जिसने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस चुनौती का मजबूती से मुकाबला कर रहा है और इसमें टीके की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 दशकों में मानवता के सामने आया सबसे बुरा संकट है, हमने पिछली एक सदी में ऐसी महामारी नहीं देखी. कोरोना ने दुनिया को बदलकर रख दिया है. ”उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद पृथ्वी पहले जैसी नहीं रहेगी और हम घटनाओं को आने वाले समय में कोविड से पूर्व या कोविड से बाद की घटना के रूप में याद करेंगे.

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये महामारी सदियों में सबसे भयानक रही है, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई. हमारे वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहे हैं, वैक्सीन का काम भी जारी है.

Covid-19 vaccines for all adults in India from May 1, says Centre - Coronavirus Outbreak News

पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना संकट के कहर का जिक्र किया, साथ ही भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में उतारने की बात कही. पीएम ने कहा कि कोरोना के कारण दुनिया में बड़ी लकीर खिंच गई है, जिसके बाद पहले और बाद की दुनिया में बड़ा अंतर होगा.

Budh Purnima 2021 beshak Sammelan PM Modi says Coronavirus not finished till nothing in the world will be the same as before

उन्होंने कहा, ‘‘अब इस महामारी को लेकर, बेहतर समझ विकसित हो गई है. हमारे पास टीके उपलब्ध हैं जो लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए महत्वपूर्ण है. भारत को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.” प्रधानमंत्री ने इस महामारी में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस महामारी में जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया और जो इससे पीड़ित रहे, वह उनके दुख में शामिल हैं.

buddha purnima tomorrow the moon will be closest to the earth the last supermoon of the year will be seen | Buddha Purnima/Super Moon: हो जाइए तैयार सबसे चमकीला और बड़ा चांद

यह आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से करता है. इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुख शामिल होते हैं. इस समारोह को दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे. वेसाक-बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व की प्राप्ति और महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Next Hurdles For COVID-19 Vaccine Development: Selecting Endpoints, Getting Enough Subjects :: Pink Sheet

पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से इतर भी मानव समाज के आगे कई बड़ी चुनौतियां हैं. जिसमें से क्लाइमेट चेंज भी काफी अहम है, भारत उन देशों में शामिल है जो पेरिस एक्ट के नियमों को पूरा करने में जुटा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति और प्रेम के रास्ते पर चलने का संदेश दिया है.

Coronavirus Vaccine: Reluctant to take the COVID-19 shot? Experts clear the air around vaccination - Times of India

आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के कारण जमकर तबाही हुई है. हालांकि, अब जाकर इस लहर का असर कुछ कम होने लगा है. एक वक्त पर भारत में हर रोज़ चार लाख नए केस आ रहे थे, लेकिन अब घटकर ये संख्या दो लाख तक पहुंची है. हालांकि, अभी भी मौतों की संख्या चार हजार के आसपास है, जो चिंता का विषय है.

Share This Article