व्हाइट फंगस के कारण शरीर को पहुंचा इस तरह के नुकसान का ये दुनिया में पहला केस

Patna Desk

Patna Desk: एक तरफ कोरोना अपना कहर बरपा रही है तो दूसरी ही तरफ देश में ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. बिहार में भी ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़त्तरी देखने को मिल रही है तो वहीं, राजधानी दिल्ली में व्हाइट फंगस का एक मामला सामने आया है, जिसमें फंगस के कारण महिला की आंतों में छेद हो गए हैं. व्हाइट फंगस के कारण शरीर को पहुंचे इस तरह के नुकसान का ये दुनिया में पहला केस है.

ब्लैक फंगस या व्हाइट फंगस, कौन सा ज्यादा खतरनाक ? जानिए व्हाइट फंगस के बारे  में पूरी जानकारी | Black fungus or white fungus which is more dangerous  know full information about

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल द्वारा इस मामले को लेकर जानकारी दी गई है. अस्पताल के मुताबिक, 49 साल की एक महिला 13 मई 2021 को सर गंगा राम अस्पताल के इमरजेंसी में लाई गई थीं. तब उसके पेट में असहनीय दर्द था एवं उल्टियों के साथ वह कब्ज़ से पीड़ित थी. महिला कैंसर से पीड़ित थी और कुछ वक्त पहले ही उसकी कीमोथेरेपी भी हुई थी.

Government Of Delhi Allows Sir Ganga Ram Hospital To Restore The Facility  Of Covid 19 Tests - सर गंगाराम अस्पताल में फिर से होगी कोरोना जांच, दिल्ली  सरकार ने दी अनुमति -

जब अस्पताल में उसका सीटी स्कैन किया गया, तो आंतों में छेद होने का पता लग पाया. अस्पताल में चार घंटे चली सर्जरी के बाद महिला की फ़ूड पाइप, छोटी आंत एवं बड़ी आंत में हुए छेदों को बंद कर दिया एवं द्रव्य लीक को रोक दिया.

Delhi Sir Ganga Ram Hospital Oxygen Supply: 25 Sickest Patients Die At Sir  Ganga Ram Hospital In Delhi Low Pressure Oxygen Likely Cause | दिल्ली में  ऑक्सीजन की किल्लत, सर गंगाराम अस्पताल

अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक, “आंत से निकाले गए टुकड़ों की बायोप्सी से हमें पता चला कि आंतों में व्हाइट फंगस है जिसने आंतों के अंदर खतरनाक फोड़ेनुमा घाव कर दिए थे जिसकी वजह से खाने की पाइप से लेकर छोटी आंत एवं बड़ी आंत में छेद हो गए थे और स्टेरॉयइड के इस्तेमाल के बाद ब्लैक फंगस के द्वारा आंत में छेद होने के कुछ मामले हाल ही में सामने आए हैं. लेकिन व्हाइट फंगस द्वारा कोविड-19 इन्फेक्शन के बाद खाने की नली, छोटी आंत और बड़ी आंत में छेद करने का मामला यह विश्वभर में पहला है.

white fungal infection after covid: White Fungus: ब्लैक फंगस के बाद आया  खतरनाक वाइट फंगस, COVID-19 की तरह करता है फेफड़ों पर हमला; जानें किन्हें है  ज्यादा खतरा - after black ...

इतना ही नहीं, जांच में पता चला कि मरीज की कोविड-19 एंटीबॉडी लेवल भी बढ़े हुए थे. खून की जांच करने पर शरीर के अंदर व्हाइट फंगस बढ़ा हुआ मिला. अभी इस वक्त मरीज सर्जरी के बाद ठीक है और कुछ दिनों के बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि देश में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, इसका असर कुछ कम हुआ है. लेकिन इस बीच व्हाइट फंगस और ब्लैक फंगस के मामलों में काफी तेज़ी आई है. दिल्ली के भी कई अस्तपालों में मामले दर्ज किए गए हैं. कई राज्य सरकारों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है.

Share This Article