भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन बात जब भी क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की होगी तो धोनी की जगह निश्चित रूप से शीर्ष खिलाडियों में होगी. आखिर कितने ही मुकाबलों में हमने धोनी को हारी बाजी पलटते देखा है.
धोनी को गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है खासकर आखिरी ओवरों में तो उनका बल्ला रनों की बरसात करता है. भला फैंस उनके आखिरों ओवरों के छक्कों को कैसे भूल सकते हैं. धोनी को लेकर जब ऐसा ही एक सवाल सामने आया तो दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को भी उसका जवाब देना एकबारगी तो भारी पड़ गया. लेकिन उनके जवाब ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया.
दरअसल, वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) से एक प्रशंसक ने धोनी को लेकर बड़ा मजेदार सवाल किया. सवाल ये था कि अगर अगर एक गेंद पर छह रनों की जरूरत हो और सामने धोनी बल्लेबाजी कर रहे हों तो पैट कमिंस उन्हें किस तरह की गेंद फेकेंगे. इस सवाल के जवाब में अधिकतर गेंदबाज 28 साल के तेज गेंदबाज कमिंस ने साफ कर दिया कि वो ऐसे हालात में यॉर्कर तो बिल्कुल नहीं फेकेंगे.
पैट कमिंस ने कहा, मैंने सैकड़ों ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें गेंदबाज यॉर्कर फेंकने में जरा भी चूक करता है तो धोनी उसकी गेंद पर छक्का लगा देते हैं. तो अगर मैं इन हालात में उन्हें गेंदबाजी करता हूं तो मैं उन्हें यॉर्कर तो नहीं डालूंगा. हो सकता है कि बाउंसर करूं या स्लोअर बॉल या फिर शरीर से दूर की यॉर्कर. लेकिन मैं इन हालात में उनका सामना नहीं करने को प्राथमिकता दूंगा. दिलचस्प बात है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमिंस ने दो बार धोनी को आउट किया है. दोनों बार उन्होंने टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज का शिकार किया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. आईपीएल के इस साल के सीजन में धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली थी, लेकिन तभी कोरोना वायरस के चलते लीग को स्थगित करना पड़ा. माना जा रहा है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते से संयुक्त अरब अमीरात में लीग के बचे हुए मैच कराए जा सकते हैं.