प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल ने मोदी सरकार पर किया हमला

Patna Desk

Patna Desk: एक तरफ कोरोना है तो दूसरी तरफ राजनीति. कोरोना केे संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा ही पीएम नरेंद्र मोदी पर आलोचना करते नज़र आते रहते हैं कभी अपने बयानों से तो कभी ट्विटर पर ट्वीट कर. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर आज (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं. पीएम दूसरी लहर को समझ ही नहीं पाए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने पीएम मोदी को इवेंट मैनेजर बताया. साथ ही यह भी कहा कि अब तक देश की मात्र तीन फीसदी आबादी को ही कोविड का टीका लगा है.

 

 

राहुल गांधी से वैक्सीन से जुड़े सवाल पर कहा, ‘हम दुनिया के वैक्सीन कैपिटल हैं. वैक्सीन से परमानेंट सॉल्यूशन मिलेगा. जहां से वैक्सीन ले सकते हो, जितनी भी ले सकते हो, लो और वैक्सीन लगाओ. सरकार बहाने न बनाए. लीडरशिप का मतलब ये नहीं है कि मैं काम नहीं कर पाया तो इसकी गलती है, उसकी गलती है. लीडरशिप का मतलब है कि अपना दम दिखाएं कि मैं करूंगा. समय जाया न करें. जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपको सच्चाई बता रहे हैं, चाहें वो विपक्ष के लोग हों, चाहें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों हों, जिलाधिकारी हों, उनकी बात सुनिए. जब आप कहेंगे कि हमने सेकेंड वेव को हरा दिया है, थर्ड वेव आएगी.’

Share This Article