क्या है मिशन पांच करोड़ जिसके तहत बिहार के इस जिले में लगाए जाएंगे फलदार और औषधीय पौधे?

Patna Desk

बिहार के रोहतास जिले में बिहार सरकार की स्कीम ‘मिशन पांच करोड़’ के तहत पौधारोपण के लिए वन विभाग तैयारी में लग गया है. जिले के वन्य आश्रयणी क्षेत्रों में इस वर्ष पौधारोपण के दौरान वन विभाग 18 लाख पौधे लगाएगा. इतना ही नहीं….अभी 3 फीट लंबे पौधे तैयार भी कर लिए गए हैं. उनमें से 20 फीसद पौधे इस वर्ष के ही हैं और शेष पौधे वित्तीय वर्ष 2020-21 के हैं. इन्‍हें लगाने की तैयारी विभागीय अधिकारियों ने शुरू कर दी है. जिले के 9 स्थाई पौधशाला में पौधारोपण शुरू होने तक 18 लाख पौधे तैयार हो जाएंगे.

Bihar government will plant 5 crore saplings in 64 days in jal jeevan hariyali mission |बिहार: नीतीश कुमार सरकार का मिशन 5.0, 64 दिनों में लगाएगी 5 करोड़ पौधे | Hindi News, बिहार एवं झारखंड

अमरूद, आंवला से लेकर गुलमोहर तक के पौधे
पौधे लगाने को लेकर वन्य आश्रयणी क्षेत्रों में पि‍ट की खोदाई, पौधा संरक्षण के लिए ट्रेंच की खोदाई और शहरी क्षेत्रों में सड़क किनारे पौधा लगाने के लिए ऊंचा टीला बनाकर तैयारी भी कर ली गई है. इस वर्ष जैव विविधता के साथ साथ फलदार और फूलदार पौधे भी लगाए जाएंगे. जैव विविधता में पीपल, बरगद, पाकड़,गुलर, फलदार में अमरूद ,आंवला, हर्रे, बहेरा समेत फूलदार में गोल्ड मोहर समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने की तैयारी है.

Prem Sagar Singh (@singhpremsagar6) | Twitter

राज्‍य मुख्‍यालय में 4 जून को होगी बैठक
वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुम्‍न गौरव ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पौधा वितरण करने में समस्या न हो, इसपर विचार विमर्श को लेकर आगामी चार जून को राज्य मुख्यालय में बैठक है. उसमें जिले के लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य आश्रयणी क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किसान, जीविका दीदी, स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से भी पौधे वितरण किए जाते और लगाए जाते हैं. इस वर्ष कोरोना काल में स्थिति क्या बनती है, इसपर भी मंथन चल रहा है. वैसे राज्य सरकार से निर्धारित मिशन पांच करोड़ को सफल बनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है.

Share This Article