Patna Desk: मोदी सरकार को आज सत्ता में आए सात साल पूरे हो गए. कोरोना संकट को देखते हुए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेपी नड्डा ने पत्र लिखकर इस अवसर पर कोई समारोह का आयोजन न करने की बात कही है. उसकी जगह सरकारें कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकती है. पार्टी आलाकमान की ओर से सभी बीजेपी शासित राज्यों को आदेश दिया गया है कि कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए योजना तैयार करें.
आपको बता दें, इस मौके पर बीजेपी जहाँ जश्न मनाते हुए अपनी उपलब्धियाँ गिना रही है, वहीं विपक्षी पार्टियाँ ख़ासकर कांग्रेस उन पर जमकर हमला बोल रही है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मोदी सरकार को ‘देश के लिए हानिकारक’ बताया.
उन्होंने महँगाई और बेरोज़गारी का ज़िक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार पछले 73 वर्षों में भारत की ‘सबसे कमज़ोर सरकार’ है.
सुरजेवाला ने कहा, “देश को एक नाकाम, नाकारा और नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज सात साल हो गए. देश भुगत रहा है क्योंकि सात साल में बेरोज़गारी 11.3 फीसदी हो गई. कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है. ये 73 साल में देश की सबसे कमज़ोर सरकार साबित हुई है.”
सोशल मीडिया पर भी इसकी ख़ासी चर्चा है और ट्विटर पर मोदी सरकार के समर्थन और विरोध दोनों में ही हैशटैग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ़ #7YearsOfSeva ट्रेंड कर रहा है तो दूसरी तरफ़ #7yearsOfModiMadeDisaster.
रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर विप्लव देव, सर्वानंद सोनोवाल और प्रमोद रावत समेत कई बीजेपी नेता ट्वीट करके अलग-अलग क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिना रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, “नफ़रत कमज़ोरों का हथियार और पीएम मोदी पिछले सात साल से इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.”