अगर आप का वजन तेजी से बढ़ रहा और रहती है थकान, तो संभल जाएं विटामिन C की कमी से जूझ रहे हैं आप

Patna Desk

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में सही खान-पान नहीं हो पाने के कारण शरीर में विटामिन्स की कमी हो जाती है और कई तरह की समस्याओं को जन्म देती है. आज हम आपको विटामिन सी की कमी से होने वाले समस्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं. शरीर के लिए अन्‍य विटामिन्‍स की तरह ही विटामिन सी (Vitamin C) की सही तरीके से आपूर्ति भी बहुत जरूरी है.

कई बार हम खान पान में तो इसे शामिल कर लेते हैं लेकिन कुछ बुरी आदतों की वजह से बॉडी में इसकी कमी होने लगती है. अगर आप स्‍मोकिंग करते हैं, शराब पीते हैं, खानपान ठीक से नहीं करते, किसी तरह की मानसिक बीमारी है तो आपके शरीर में विटामिन सी की कमी हो सकती है और ऐसे हालात में डॉक्‍टर की सलाह पर विटामिन सी सप्‍लीमेंट आपको जरूर लेनी चाहिए.

बता दें कि सामान्‍य तौर पर पुरुषों को रोजाना 90 मिलीग्राम और महिलाओं को 75 मिलीग्राम विटामिन सी की जरूरत पड़ती है. इसकी आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से कई तरह की समस्‍याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं विटामिन सी की कमी के लक्षण क्या-क्या होते हैं.

1. हीलिंग स्‍लो होना

8 factors that make your wounds heal slowly | TheHealthSite.com
स्किन को कॉलिजन बनाने के लिए विटामिन सी की जरूरत पड़ती है. कॉलिजन एक प्रकार का प्रोटीन है जो स्किन को तेजी से रिपेयर करता है. इसकी कमी से सफेद रक्‍त कोशिकाएं भी अच्‍छी तरह से काम नहीं कर पातीं जो किसी तरह के संक्रमण से लड़ने का काम करते हैं. इन सब के अभाव में बॉडी में किसी तरह की चोट या सूजन को हील करने में बहुत समय लगता है.

2. मसूड़ों और नाक से खून आना

मसूड़ों से आता हो खून तो हो जाएं सावधान, Vitamin-C से भरपूर इन चीजों को करें डाइट में शाम‍िल - add vitamin c to your diet to prevent bleeding gums problems |
एक स्‍टडी में पाया गया है कि जिन लोगों को मसूड़ों में समस्‍या होती है और खून आने की शिकायत रहती है अगर वे 2 सप्‍ताह तक विटामिन सी युक्‍त फल का सेवन करें तो उनकी समस्‍या में सुधार आ सकता है. नाक से खून आने का कारण भी विटामिन सी की कमी हो सकती है.

3. वजन तेजी से बढ़ना

Why Have I Suddenly Gained Weight | 5 Hidden Causes Of Weight Gain | 5 Leading Causes Of Weight Gain And Obesity | What I Considered Rapid Weight Gain - Gaining Weight?
यह भी एक शोध में पाया गया कि वेट गेन और विटामिन सी की कमी का कही ना कहीं रिश्‍ता है. अगर बॉडी में पर्याप्‍त मात्रा में विटामिन सी हो तो यह फैट को एनर्जी में बदल सकता है लेकिन अगर बॉडी में विटामिन सी की कमी है तो खासतौर पर पेट की चर्बी में इजाफा हो सकता है.

4. बेजान त्‍वचा

पाए थकी और बेजान त्वचा से मुक्ति | NewsTrack Hindi 1अगर आपकी स्किन रूखी, बेजान और प्रॉब्‍लमेटिक है तो इसकी वजह आपके शरीर में विटामिन सी की कमी भी हो सकती है. दरअसल विटामिन सी में एंटी ऑक्‍सीडेंट तत्‍व पाए जाते हैं जो स्किन को फ्री रेडिकल्‍स से बचाने में मदद करते हैं.

5. थकान महसूस होना

Know the reason why u always feel tired rj | ज्यादा थकान महसूस करते हैं तो हो सकते हैं ये कारण - Know the reason why u always feel tired rj -अगर आप कई दिनों से थकान महसूस कर रहे हैं और चिड़चिड़ापन से परेशान हैं तो साइट्रिक फूड का सेवन करें. आपके शरीर में जब विटामिन सी की कमी होती है तो ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

6. लो इम्‍यूनिटी

6 Signs You Have a Weakened Immune System - Penn Medicineअगर आपको हमेशा, खांसी, सर्दी, बुखार, निमानिया, ब्‍लैडर इनफेक्‍शन आदि होता रहता है तो यह भी आपके शरीर में विटामिन सी की कमी का कारण हो सकता है.

7. आंखों की रौशनी कमजोर होना

नजर हो गई है कमजोर तो खाएं ये फूड्स, नियमित सेवन से बढ़ेगी आंखों की रोशनी - Here Are Some Essential Foods To Boost Your Eyesight - Jansattaविटामिन सी में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं जो आंखों को भी हेल्‍दी रहने में मदद करते हैं. अगर आप रोजाना विटामिन सी का सेवन करें तो आपको मोतियाबींद जैसी बीमारियों के होने की संभावना कम हो जाएगी.

8. ज्‍वाइंट्स में दर्द रहना

घुटनों का दर्द | Ghutno Ke Dard Ka Ilaj | जोड़ों का दर्द | 1mgबता दें कि बोन फॉरमेशन में विटामिन सी की भूमिका अहम होती है और जब इसकी कमी होती है तो जोड़ों में दर्द, बोन कमजोर होना जैसी समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं.

किन चीजों का करें सेवन

Sources of Vitamin C Other Than Oranges

अमरूद, नींबू, चेरीज, रेड पेपर, कीवी, लीची, ऑरेंज, स्‍ट्रॉबेरी, पपीता, ब्रोकोली, पार्सले आदि का सेवन आप रोजाना के भोजन में जरूर करें. बता दें कि विटामिन सी हीट के संपर्क में आकर तेजी से ब्रेकडाउन हो जाता है. ऐसे में जहां तक हो सके इसे रौ फॉर्म में ही खाएं. यही नहीं, विटामिन सी शरीर में स्‍टोर नहीं होता ऐसे में रोजाना एक फल जरूर खाएं.

(Disclaimer: इस पोस्ट में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. News PR इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें).

Share This Article