कोरोना से मौत का दिखा असर, बाढ़ की सब्जी मंडी में पसरा सन्नाटा

Sanjeev Shrivastava
KORONA SE MOUT KE BAD BAAZAR SUNA PADA

बाढ़ः  सदर बाजार चौक! जिसे सब्जी मंडी के रूप में भी जाना जाता है! वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है! इक्के -दुक्के लोग ही जरूरत के सामान खरीदते बाजार में दिख रहे हैं। जहां सड़क के किनारे फुटपाथ पर दोनों तरफ सब्जियों की टोकरीआं ही टोकरियां दिखाई देती थी! आज उसका नामोनिशान भी नहीं दिख रहा है।

चौक बाजार पर इस तरह का सन्नाटा का कारण एक कोरोना पॉजिटिव की मौत है। जिस शहर को लॉकडाउन भी नहीं हिला सकी थी, उस शहर को एक कोरोना की मौत ने हिला कर रख दिया। स्थानीय गोपीनाथ का रहने वाला किराना दुकानदार 70 वर्षीय राजकुमार की मौत 2 दिन पूर्व कोरोना से हो गई थी। इसका साफ असर अब बाजार पर दिखने लगा है।

लोगों में दिखने लगा है डर

अब लोग बाजार भी आ रहे हैं,तो डरे सहमे। विदित हो कि कोरोना से मृतक राजकुमार के परिवार से प्रशासन द्वारा 17 लोगों की जांच कराई गई थी। जिसमें 15 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 2 लोग पॉजिटिव। जिससे साफ पता चलता है कि सदर बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मौत का भय लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।

Share This Article