ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चखेंगे बिहार की लीची का स्वाद, पीएम मोदी ने जताया किसानों का आभार

Patna Desk

बिहार की शाही लीची का स्वाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी चखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लीची के लंदन जाने की चर्चा की तो बिहार के किसानों का सीना चौड़ा हो गया. पीएम ने भी कहा कि इससे देश का गौरव बढ़ा है. इससे शाही लीची को जीआई टैग दिलाने की पहल करने वाले अधिकारी और वैज्ञानिक भी खुश हो गए.

Export of first batch of Shahi litchi from Bihar to Britain Ministry of Commerce | कोरोना काल के बावजूद भारत की शाही लीची पर 'ललचाया' ब्रिटेन, भेजी गई पहली खेप । Hindi

शाही लीची एक सप्ताह पहले लंदन के लिए भेजी गई. वर्ष 2018 में शाही लीची को जीआई टैग मिला तो यह प्रमाणपत्र पाने वाला बिहार का चौथा कृषि उत्पाद हो गया. इसके पहले जर्दालु आम, कतरनी चावल और मगही पान को यह प्रमाणपत्र मिल चुका है.

कौन हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन - BBC News हिंदी

पीएम ने कहा कि जीआई टैग ने शाही लीची की पहचान मजबूत की है. इससे किसानों को ज्यादा फायदा होगा. इस बार बिहार की शाही लीची हवाई मार्ग से लंदन भेजी गई है. देश ऐसे ही अपने स्वाद एवं उत्पादों से भरा पड़ा है. उन्होंने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि व्यवस्था ने इस महामारी से अपने को काफी हद तक सुरक्षित रखा.

Share This Article