कोरोना महामारी के बीच वैज्ञानिकों का दावा, अब 120 साल तक जी सकेंगे इंसान!

Patna Desk

कोरोना महामारी के बीच एक बड़ा ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अगर आपको पता चले कि आपकी उम्र बढ़कर 120 साल हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, हम सत कह रहे हैं. दरअसल, इजरायल के वैज्ञानिकों ने चूहे के जीवन को 23 फीसदी तक बढ़ाने का तरीका ढूढ़ लिया है. अगर इस बेहद अहम शोध को इंसानों पर लागू किया जाता है तो मनुष्‍य का सामान्‍य जीवन 120 साल तक हो सकता है. यानि की इंसानों के उम्र में बढ़ोतरी.

From many mice, unexpected genius - Cold Spring Harbor Laboratory

इस शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने SIRT6 नामक प्रोटीन की आपूर्ति बढ़ाकर 250 चूहों के जीवनकाल को 23 फीसदी तक बढ़ा दिया. टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक SIRT6 प्रोटीन सामान्‍य तौर पर वृद्धावस्‍था की प्रक्रिया को कमजोर कर देता है. जर्नल नेचर कम्‍यूनिकेशन में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने कहा कि SIRT6 प्रोटीन से भरपूर पशुओं के कैंसर से कम संक्रमित होने का खतरा रहता है.

कितना ज्यादा जी सकता है इंसान, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा - Science AajTak

बार इलान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैम कोहेन ने कहा, ‘जीवन प्रत्‍याशा में बदलाव बेहद महत्‍वपूर्ण है. वह भी तब जब आप यह मानते हैं कि इसी तरह से इंसान के जीवन प्रत्‍याशा में वृद्धि से हम 120 साल तक जी सकेंगे.

‘अगले 2 से 3 साल के अंदर इंसानों पर प्रयोग’
कोहेन ने कहा, ‘चूहों में हमने जिस बदलाव को देखा है, उसे इंसानों में भी लागू किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो यह बहुत रोमांचक होगा.’ कोहेन की लैब उन दवाओं का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिससे सुरक्षित तरीके से इंसानों के शरीर के अंदर SIRT6 नामक प्रोटीन को बढ़ाया जा सकेगा. साल 2012 में कोहेन पहले ऐसे शोधकर्ता थे जो पशुओं में प्रोटीन के स्‍तर को बढ़ाने में कामयाब हो गए थे, जिससे उनका जीवन बढ़ गया.

Why do we experiment on rats and mice for human research? | abc10.com

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2012 में नर चूहों का जीवन 15 प्रतिशत बढ़ गया था लेकिन मादा चूहिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था. ताजा शोध में पता चलता है कि SIRT6 प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने से नर और मादा दोनों ही चूहों की उम्र बढ़ गई. शोध के दौरान नर की उम्र 30 फीसदी और मादा की उम्र करीब 15 फीसदी बढ़ गई. वैज्ञानिकों ने पाया कि वृद्ध होते चूहों के अंदर ऊर्जा पैदा करने की क्षमता कम हो जाती है. हालांकि ऐसे बुजुर्ग चूहे जिनके अंदर SIRT6 प्रोटीन की मात्रा ज्‍यादा थी, उन्‍होंने आसानी से ऊर्जा बना ली. कोहेन ने कहा कि अगले दो से तीन साल के अंदर उनकी लैब इस प्रयोग को इंसानों में दोहराने में कामयाब हो जाएगी और SIRT6 प्रोटीन को बढ़ाने की एक सटीक दवा बना लेगी.

Share This Article