बेरोज़गार युवाओं के इन मुहिमों के बाद भी अगर सरकार उचित कार्यवाही नहीं करती तो पटना में महापंचायत का आयोजन करेंगे- डॉ. अखिलेश कुमार

Patna Desk

Patna Desk: देश में युवाओं की सबसे बड़ी टोली ‘युवा हल्ला बोल’ ने बिहार के माध्यमिक शिक्षकों की बदहाली का मुद्दा मजबूती से उठाया है.

SSC के छात्रों ने किया सरकार को आगाह, 31 मार्च को 'युवा हल्‍ला बोल' से  गरमाएगी दिल्‍ली - MediaVigil

 

‘युवा हल्ला बोल’ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ. अखिलेश कुमार ने बिहार सरकार से मांग किया है कि STET 2019 उत्तीर्ण शिक्षकों की जल्द नियुक्ति करके 37 हजार बहाली को पूरा किया जाए. हर बहाली को किसी न किसी बहाने लटकाना इस सरकार का चरित्र हो गया है. लेकिन बेरोज़गार युवा अब अपने अधिकार के लिए ‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक अनुपम के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं.

संसद के बाहर युवाहल्लाबोल का प्रदर्शन – Yuva Halla Bol

 

बेरोज़गारी की समस्या के कारण आज लाखों युवा त्राहिमाम हैं, भारी संख्या में सरकारी पद रिक्त पड़े हैं. लेकिन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में ये मुद्दा कहीं दिखता नहीं. ना तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार युवाओं की सुध ले रहे हैं.

Yuva Halla Bol – जॉब चाहिए, जुमला नहीं!

 

बिहार में 94000 प्राथमिक शिक्षकों और लगभग 37000 हजार माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली बहुत लंबे समय से लंबित है. जिस वजह से लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थी तथा उसके परिवार वाले मानसिक प्रताड़ना और अवसाद से गुजर रहे हैं. पिछले कई महीनों से ये सभी अभ्यर्थी लगातार संघर्ष और आंदोलन कर रहे हैं. प्रारंभ से ही युवा नेता गोविंद मिश्रा के समन्वय में ‘युवा हल्ला बोल’ की पूरी टीम हर कदम पर पीड़ितों के साथ खड़ी रही है और पूरी ताकत से अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करती रही है.

Yuva Halla Bol в Twitter: "मैं हूँ सरकारी भर्तीयों की तैयारी करने वाला  छात्र • 24 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं (संसद में दिए डेटा के हिसाब से) •  मोदी सरकार

मालूम हो कि ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने बेरोज़गारी के मुद्दे को राष्ट्रीय बहस बनाने में एक अहम भूमिका निभायी है. हर तरह के अन्याय के ख़िलाफ़ पूरी मुखरता और बुलंदी से आवाज़ उठाया है. इन्हीं आंदोलनों का नतीजा रहा है कि कई राज्य सरकारों ने बहाली को लेकर थोड़ी बहुत सुगबुगाहट भी दिखाई है. अपनी मजबूत संगठन और सक्रियता के बल पर ‘युवा हल्ला बोल’ लॉकडाउन के दौरान भी सोशल मीडिया कैंपेन के बल पर सरकार पर दबाव बनाने में सफल रही है. इनकी प्रतिबद्धता है कि जब तक शिक्षकों की बहाली नहीं हो जाती यह आंदोलन जारी रहेगा और ‘युवा हल्ला बोल’ की टीम अंतिम तक साथ खड़ी रहेगी.

Yuva Halla Bol' continues for the second day for government recruitment

 

बेरोज़गार युवाओं के इन मुहिमों के बाद भी अगर सरकार उचित कार्यवाही नहीं करती है तो देश में बेरोज़गारी के मुद्दे पर सबसे मजबूत आवाज़ युवा नेता अनुपम स्वयं राजधानी पटना आकर महापंचायत का आयोजन करेंगे.

Share This Article