NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शराबबंदी को लगभग 5 साल से भी ज्यादा वक्त बीत गया है. लेकिन यह सिर्फ नाम मात्र है आए दिन बिहार में शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं और वही भारी मात्रा में भी शराब को जब्त किया जा रहा है. लेकिन अधिकारी अपनी पीठ थप-थपाते हैं क्योंकि शराब बरामदगी को लेकर यह लोग यही समझते हैं कि हमने बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है. लेकिन जनाब को यह नहीं समझ में आता कि बिहार में शराब होम डिलीवरी भी होने लगी है.
साहब यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोग का कहना है कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है शराब कौन नहीं पीता है. कई अधिकारी से लेकर कई पुलिसकर्मी तक शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री साहब का यही कहना है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. अब कहना मुश्किल होगा की मुख्यमंत्री साहब सच बोल रहे हैं या बिहार की जनता जिस तरह से बिहार में आए दिन शराब बरामद हो रही है उससे यही अनुमान लगाया जाता है कि बिहार में सिर्फ नाम के लिए शराब बंदी है।
इसी कड़ी में राजधानी के कदमकुआं थाने की पुलिस ने पूर्वी लोहानीपुर में तीन घरों में छापेमारी कर करीब 400 लीटर महंगी विदेशी शराब और बियर बरामद की। पुलिस ने खाली पड़े दोनों घरों से 582 केन बियर और 316 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें केन बियर के साथ-साथ शराब का टेट्रा पैक भी है। शराब की कीमत 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं इस छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
थानेदार बिमलेंदु ने कहा कि मामला दर्ज कर धंधेबाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी पूर्वी लोहानीपुर में कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे हैं। वे शराब की थोक बिक्री करते हैं। इसके बाद पुलिस इन धंधेबाजों की रेकी कर रही थी।
जिन तीन धंधेबाजों पर केस दर्ज हुआ वे लोहानीपुर में ही दो खाली पड़े घर में शराब का भंडारण करते थे और वहीं से डिलिवरी करते थे। मंगलवार की देर रात शराब की डिलिवरी होनी थी। ठीक उससे पहले एसआई मुकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर दी और सारा माल पकड़ा गया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि शराब की यह खेप आई कहां से थी। इन तीनों के अलावा इस धंधे में और कौन-कौन लिप्त हैं।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…