RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक का फैसला, कहा- ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा

Patna Desk

Patna Desk: आज साल 2021 के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से तीसरी मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा की गई. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है.

RBI Monetary Policy 6 Aug 2020: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं  किया, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार - News Nation

रेपो रेट 4 पर्सेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.5 पर्सेंट पर बरकरार रखा गया है. इसके अलावा अन्य दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि लोगों के लोन ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और वे यथावत रहेंगी.

RBI released repo and reverse repo rate know what changed - आरबीआई ने रेपो  रेट 5.15 फीसद ही रखा, आर्थिक वृद्धि दर 6% रहने का जताया अनुमान

उन्होंने कहा, अच्छे मॉनसून से इकोनॉमी में रिवाइवल संभव है. ग्रोथ वापस लाने के लिए पॉलिसी सपोर्ट बेहद अहम है. रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान घटा दिया है. RBI के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहेगा. पहले रिजर्व बैंक ने 10.50 फीसदी का अनुमान जताया था. गवर्नर दास ने कहा कि जबतक कोविड का असर खत्म नहीं होता तब तक अकोमडेटिव नजरिया ही बरकरार रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल ट्रेंड सुधरने से एक्सपोर्ट में सुधार होगा.

RBI did not change repo rate, stable at 4%

कोरोना से बर्बाद हो चुके टूरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी सेक्टर को सरकार ने कोई राहत अब तक नहीं दी है. लेकिन इन सेक्टर को अब रिजर्व बैंक के माध्यम से राहत दिया जा रहा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा का ऐलान करते हुए कहा कि बैंकों के माध्यम से इन सेक्टर को राहत दी जाएगी.

Share This Article