उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का वेरिफिकेशन हटाया फिर वापस दिया ब्लू टिक, संघ प्रमुख समेत कई नेताओं के अकाउंट भी अनवेरिफाइड

Patna Desk

नए आईटी नियमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्विटर की एक और कार्रवाई ने केंद्र सरकार की नाराजगी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार और ट्विटर के बिच विवाद और टकराव का दौर घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. इतना ही नहीं ट्विटर ने आरएसएस के भी कुछ नेताओं के एकाउंट से ब्लू टिक हटा कर उन्हें अनवेरीफाइड कर दिया है. इस पूरे मामले पर ट्विटर की सफाई भी आ गई. ट्विटर का कहना है कि लंबे समय से अकाउंट को लॉग इन नहीं किया गया. इस वजह से ये कदम उठाया गया.

बता दें कि सुबह-सुबह ही खबर आई कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं के पर्सनल ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है. हालांकि, विवाद बढ़ता देख थोड़ी ही देर में ट्विटर को नायडू के अकाउंट का ब्लू-टिक तो री-स्टोर कर दिया, लेकिन बाकी नेताओं के अकाउंट अब भी अनवेरिफाइड हैं.

वैंकैया नायडू

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की
ट्विटर का उपराष्ट्रपति समेत तमाम आरएसएस के नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ये कदम अब और भी बढ़ सकता है. सूत्रों की मानें तो सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि ट्विटर ने इस कार्रवाई के पीछे कारण स्पष्ट कर दिया है लेकिन मामला इतनी आसानी से निपटने वाला नजर नहीं आ रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, मामले में अब IT मंत्रालय की तरफ से ट्विटर को नोटिस भेजा जाएगा. सरकार ट्विटर से पूछेगी कि भारत के उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को बिना सूचना के कैसे हटाया गया? यह भारत के संवैधानिक पद की अवमानना है.

उपराष्ट्रपति के ऑफिशियल एकाउंट में अभी भी ब्लू टिक
बता दें कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट के बाद संघ के कुछ बड़े नेताओं के अकांट को अनवेरीफाइड किया. इसमें आरएसएस के सह कार्यवाहक सुरेश सोनी, सर कार्यवाह सुरेश जोशी का नाम शामिल है. इसके अलावा कुछ और आरएसएस के नेताओं का अकाउंट अनवेरीफाइड किया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि ट्विटर ने नायडू के एकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है. हालांकि उनका जो ऑफिशियल एकाउंट है उसमें ब्लू टिक लगा हुआ है.

उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर पहले से ही यह टिक लगा हुआ था।

इससे पहले मामले पर सफाई देते हुए ट्विटर ने कहा था कि उनका अकाउंट जुलाई 2020 से सक्रिय नहीं था. इसलिए हमारी वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक हम ऐसे अकाउंट को बिना किसी सूचना के अनवेरिफाई कर सकते हैं. फिलहाल नायडू के अकाउंट को फिर से वेरिफाइ कर दिया गया है.

ट्विटर का यू-टर्न, पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया और अब किया वापस | Twitter U-Turn restores blue tick on VP M Venkaiah Naidu ...

ट्विटर ने अब यू-टर्न लेते हुए भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अधिकारिक निजी ट्विटर हैंडल के ब्लू टिक को फिर से बहाल कर दिया है. शनिवार (05 जून) को उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सुबह लगभग 9 बजे जानकारी दी गई कि एम.वेंकैया नायडू के अधिकारिक निजी ट्विटर हैंडल से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया है. इसके कुछ घंटे बाद ही ट्विटर ने वेंकैया नायडू के ब्लू टिक को फिर से बहाल कर अकाउंट वैरिफाइड कर दिया है.

Twitter withdraws Blue tick from Vice President Venkaiah naidu personal account

आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच टकराव वाली स्थिति सामने आई थी. अब ऐसे में ट्विटर की इस कार्रवाई से ये विवाद तूल पकड़ सकता है.

Tamil Heroine Trolled Modi's “Social Media Give Up” Tweet !! | Chennai Memes

#VenkaiahNaidu टॉप पर ट्रेंड कर रहा
ट्विटर पर इस खबर के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. ट्विटर पर Vice president of india #VenkaiahNaidu के साथ टॉप पर ट्रेंड करने लगा. ट्विटर पर लोग इसको अलग-अलग रंग देने में लग गए. कोई इसको ट्विटर की गलती तो कोई ट्विटर की कार्रवाई बता रहा है.

क्या होता है ब्लू टिक?
ट्विटर के मुताबिक, ब्लू वेरिफाइड बैज (ब्लू टिक) का मतलब होता है कि अकाउंट जनहित से जुड़ा और वास्तविक है. इस टिक को हासिल करने के लिए ट्विटर अकाउंट का सक्रिय रहना बहुत जरूरी है. फिलहाल ट्विटर सरकारी कंपनियों, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स एंड ई-स्पोर्ट्स, कार्यकर्ता, ऑर्गेनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के खास अकाउंट्स को वैरिफाई करता है.

blue tick badge on account twitter offers common users latest technology news | क्या आपको भी अपने अकाउंट पर चाहिए 'ब्लू टिक', ट्विटर ने आम यूजर्स को दिया ये ऑफर

ट्विटर किस स्थिति में हटाता है ब्लू टिक
ट्विटर की शर्तों के मुताबिक, यदि कोई अपने हैंडल का नाम बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता, जिसके आधार पर वेरिफाई किया गया था. इस स्थिति में ब्लू टिक यानी ब्लू वैरिफाइड बैज बिना किसी सूचना के हटाया जा सकता है.

Twitter Stopped accepting new blue tick verification requestes | आखिर क्यों ट्विटर ने ब्लू टिक देने से मना कर दिया है, जानिए क्या है मामला? | Hindi News, खबरें काम की

नए IT नियमों को लेकर चल रहा विवाद
इन दिनों भारत सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. नई गाइडलाइन को अभी तक ट्विटर ने अपनी रजामंदी नहीं दी है. वहीं, कुछ दिन पहले ही कथित टूलकिट के मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तर पर छापेमारी की थी.

नए IT नियमों को लागू ना करने पर Twitter के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल - IndiaNews64

Share This Article