टीएमसी के बोल ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’, कभी टीएमसी ने ही आपत्ति जताई थी कोरोना सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर होने पर

Patna Desk

Patna Desk (WB): बंगाल में अब कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर सिसायत शुरू हो गई है. दरअसल, ये सियासत उस वक्त से जारी है जब से कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई गई हैं.

modi photo on corona vaccine certificate: tmc reached election commission  against pm modi photo on corona vaccine certificate कोरोना वैक्‍सीन  सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो पर मचा बवाल चुनाव आयोग ...

अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फैसला किया है कि यहां राज्य के तरफ से होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के बाद सीएम ममता की तस्वीर वाले सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री, सबको लगेगा मुफ्त टीका, CM ममता बनर्जी  का बड़ा ऐलान - West Bengal CM Mamata Banerjee announces free covid 19  vaccine to all the people of

बंगाल सरकार के इसी फैसले पर BJP भड़क गई है. BJP प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है. वो बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है. तृणमूल यह मानने को तैयार नहीं है कि वे जहां हैं, वह भारत का ही राज्य है.

We want natural death of TMC don't want President's Rule in West Bengal  says BJP leader Samik Bhattacharya | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, ममता सरकार की तरफ से ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ महीने पहले टीएमसी ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना की थी. 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी. टीएमसी ने वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था.

everybody of west bengal to get free corona vaccine after bengal chunav  2021 whoever comes into power tmc or bjp big announcement before pm modi  virtual rally mtj | Free Corona Vaccine For All in Bengal: बंगाल में सबको  मुफ्त ...

तो वहीं, बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी और अब जब बंगाल में ममता की सरकार बन चुकी है तो यही शिकायत टीएमसी के लिए अब उल्लंघन का मुद्दा नहीं हैं. अब ममता सरकार भी वही काम कर रही है जिस काम पर ममता सरकार किसी समय खुद इस पर आपत्ति जताया कर रही थी और उन्होंने ही सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर भी उनकी आलोचना की थी.

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने मिथुन चक्रवर्ती को बताया नक्सली-TMC MP Saugata Roy  called Mithun Chakraborty a Naxalite | News24

हालांकि टीएमसी को लगता है कि सीएम ममता की तस्वीर का सर्टिफिकेट पर होना गलत नहीं है. टीएमसी के सौगत रॉय कहते हैं कि ये पहले बीजेपी वालों ने किया है अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो हमारी तरफ से भी ऐसा किया जा सकता है. वो ऐसा नहीं करते तो हम भी ऐसा नहीं करते. मतलब टीएमसी की ये बोल यही कहती है तू डाल-डाल मैं पात-पात.

सीएम ममता का अपमान किया गया": TMC नेता सौगत रॉय - Republic Bharat

वहीं टीएमसी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी भड़क गई है.बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या का कहना है कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है. टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है.टीएमसी ये मानने को तैयार ही नहीं है कि वे लोग जहां हैं वो भारत का राज्य है.

Share This Article