देश और दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ते जा रहा है लेकिन इस बीच बात अगर बिहार की करें तो बिहार में कोरोना के संकट के बीच ही सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ी हुई है। दरअसल इन दिनों लगातार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है।
बता दें आपको कि आज यानी कि गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें एक बार मौका दें ताकि वो लोगों के लिए काम कर सके। बता दें आपको कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार सरकार के ऊपर हमला वार हैं और वह लगातार इन दिनों लोगों से खुद को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें आपको कि उन्होंने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि वह राजद को एक बार फिर से मौका दें ताकि राजद कि जब सरकार बनेगी तो लोगों के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके सरकार बनेगी सबसे पहले वह रोजगार के ऊपर ध्यान देंगे और रोजगार की समस्या को दूर करने का काम करेंगे। बता दे आपको इससे पहले भी कई मंचों से यादव ने खुद को मौका देने की लोगों से मांग कर चुके हैं और लोगों से अपील करते हुए भी नजर आए हैं। बता दें आपको कि आज पार्टी कार्यालय में कई दूसरी पार्टी के नेता राजद में शामिल हुए हैं। जहां तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं।