Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी इंसान का नहीं है बल्कि एक पप्पी का है. पप्पी कहने का मतलब एक कुत्ते का.
View this post on Instagram
कुत्ते के बारे में एक चीज कही जाती है कि कुत्ते वफादार और दोस्ताना किस्म के होता हैं. मतलब आप उन्हें जैसा जो भी सिखाएंगे वो ठीक वैसा ही करते हैं. इसका उदाहरण है ये मजेदार वीडियो. Thetwistedthoughts की आईडी से शेयर हुआ ये वीडियो कुत्तों में मौजूद इंसानी फितरत का रिकॉर्डेड सबूत है. एक कुत्ता अपने मालिक के पास लेटे हुए दूसरे छोटे पिल्ले से इस कदर चिढ़ जाता है कि उसे अपने मुंह से उठाकर डस्टबिन में फेंक देता है और खुद उसकी जगह मालिक के बगल में जाकर लेट जाता है. ये फनी वीडियो जानवरों में मौजूद जलन वाली भावना को दर्शाता एक जबरदस्त वीडियो है. पोस्ट करने वाले ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- I think he don’t like that Little man.
दरअसल, इस वीडियो में आप एक छोटे से काले कुत्ते को देख रहे होंगे जो अपने मालिक के बगल में सोफे पर आराम से सो रहा है, अब ये बात उस बड़े कुत्ते को जोकि पीले रंग का है उसे बर्दाश्त नहीं होती. पीला कुत्ता चुपके से सोफे के नजदीक जाता है. अपने मुंह से छोटे कुत्ते को उठाता है और उस कमरे में ही रखे डस्टबिन में उसे डाल देता है. इसके बाद काला कुत्ता खुद मालिक के पास सोफे पर आकर बैठ जाता है. खास बात ये है कि बड़ा कुत्ता इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि उस छोटे से कुत्ते को उठाते समय उसे चोट न आ जाए.
इस वीडियो पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट मिल रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं जिस तरह इंसानों के बीच ईर्ष्या और प्रतिस्पर्धा होती है, ठीक वैसा पालतू जानवरों के बीच भी होता है. हालांकि मालिक का प्यार पाने के लिए इस क्यूट सी प्रतिस्पर्धा को यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.