जाप कार्यकर्ताओ ने अपने नेता की रिहाई के लिए आंदोलन के लिए अनूठा रास्ता अपनाया।जाप कार्यकर्ताओ ने आज जल सत्याग्रह किया ।गंगा नदी के बीचोबीच पानी मे खड़े होकर अपने नेता की रिहाई के लिए आंदोलन किया सरकर के खिलाफ नारेबाजी की ।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण मामले में जेल में है।राजधानी में लगातार उनके कार्यकर्ता सड़को पर उतर रहे है प्रदर्शन कर रहे है।
जब से पप्पू यादव जेल में है तब से लगातार पूरे बिहार में उनकी रिहाई को लेकर अलग-अलग तरीके से उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार को वह अपने बयानों से आड़े हाथ ले रहे हैं l पटना ही नहीं पटना से सटे औरंगाबाद में भी आज पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जाप समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करते देखा गया l औरंगाबाद युवा परिषद जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी जल सत्याग्रह किया गया। गोलू यादव ने आगे कहा है कि पप्पू यादव की असैवैधानिक रूप से गिरफ्तारी और शासन के हनक पर जेल के अंदर रखना किसी भी रूप में ठीक नहीं है। कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी पप्पू यादव के रिहाई की मांग कर रही हैं जबकि राज्य सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इस जल सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से बिहार की डबल इंजन की सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। आगे युवा नेता कहते हैं कि कोरोना काल में जो लोग एंबुलेंस छुपाकर रखे हुए थे, वे लोग आज खुलेआम घूम रहे हैं जिसने इसके खिलाफ आवाज उठायी, उसे 32 साल पुराने मामले में कैद कर रखा गया हैै।