पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है फथुआ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हत्या हुई थी इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है मुख्य साजिशकर्ता पवन समेत सुमित शूटर समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी कांति मिश्र द्वारा दी गई पूरे मामले के घटनाक्रम की बात की जाए तो नालंदा से पटना आने के दौरान सेवा निर्मित बैंक कर्मी शैलेंद्र कुमार की अज्ञात अपराधियों द्वारा फथुआ थाना अंतर्गत फोरलेन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी साथ ही कार चालक अनिल कुमार को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस संदर्भ में मृतक के पुत्र मनीष कुमार के फर्द बयान के आधार पर फथुआ कांड संख्या 397 /2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और एसआईटी का गठन कर इस मामले का खुलासा किया गया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फतूआ के नेतृत्व में एक टीम एक टीम का गठन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों के शामिल किया गया अनुसंधान के दौरान इस घटना में किसी करीबी होने की संभावना थी अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया जाने लगा तकनीकी अनुसंधान दौरान मृतक के दामाद पवन कुमार की इस घटना में संलिप्त पाए जाने पर उसे राम कृष्णा नगर स्थित किराए के घर के पास से पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस ने भ्रमित करने का प्रयास किया परंतु पूछताछ करने पर उसके द्वारा इस घटना की अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई पूछताछ के दौरान इसके द्वारा बताया गया कि इसमें अपने ससुर मृतक फर्जी जमीन दिखाकर उसे खरीदने के जमीन दिखाकर उसे खरीदने के एवज में 50 लाख उनसे लिया था जिसकी रजिस्ट्री से अपने बेटे के नाम पर कराने को वे दबाव दे रहे थे इसी कारण अपने भाई पिंकू एवं दूसरी पत्नी के साथ मिलकर यह साजिश रची इसके लिए कंकड़बाग के एक शूटर अमन कुमार को एक लाख में तय किया गया तथा उसे 40000 एडवांस के तौर पर दिए गए घटना के बाद शेष रकम देने के दौरान पुलिस द्वारा राम कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया गिरफ्तार अपराधियों की बात की जाए तो इसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा है ग्रामीण एसपी ने कहा ये पूरी हत्या पैसे को लेकर किया गया आरोपी की नीयत मृतक के पैसे को हड़पने की थी और इसी को लेकर पूरे मामले को अंजाम दिया गया