पटनाः बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति गर्म है। बिहार में कोरोना के संकट के बीच ही सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ी हुई है। पटना में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश राज में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। साथ ही साथ यह भी कहा कि राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी लौटे हैं, लेकिन बिहार में पहले से ही 5-6 करोड़ लोग बेरोजगार हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिहार में लगभग 30 लाख से भी ज्यादा लोग वापस आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कुमार को कहा है कि ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सब लोगों को रोजगार दें और जल्द ही इन 30 लाख लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं। बिहार में तो पहले से ही 5-6 करोड़ लोग बेरोजगार हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सारे कारखाने बंद हो गए हैं। सिर्फ और सिर्फ अमीरों का विकास हो रहा है। राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। 15 साल के इस सरकार में 55 घोटाले हुए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।