मुर्गे की हुई मौत तो तांत्रिक को बुलाकर मालिक ने कराई जांच, बमबाजी और फायरिंग कर फैलाई दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गोपालगंज शहर में बुधवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहाँ एक मुर्गा की मौत का बदला लेने के लिए बाइक सवार दो युवकों ने ना सिर्फ अंधाधुंध फायरिंग की बल्कि एक शिक्षक के घर बमबाजी की और पूरे इलाके में दहशत फैला दी.

अपराधियों के इस हमले में शिक्षक का परिवार बाल-बाल बच गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. घटना नगर थाने के अधिवक्ता नगर मोहल्ले की है. पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है. घटना के संबंध में कुचायकोट के खजुरी निवासी पीड़ित शिक्षिका उषा श्रीवास्तव के पति दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि तीन दिन पहले गांव में आरोपित का एक मुर्गा मर गया था.

इसके बाद उन लोगों ने तांत्रिक को बुलवाकर मुर्गा की मौत की जांच कराई थी. तांत्रिक के कहने पर अंधविश्वास में आकर जादू-टोना का आरोप लगाकर दिनेश के बड़े भाई शंभु लाल श्रीवास्तव के साथ मारपीट की गई थी.

इसके बाद विवाद बढ़ता देख परिवार के सभी सदस्य नगर थाने के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में आ गए. बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक सफेद रंग की बाइक से दो युवक झोला में बम लेकर पहुंचे और मकान पर बमबाजी शुरू कर दी. मोहल्ले के लोग दहशत में आग गए और इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग भी की.

 

Share This Article