आज राजधानी पटना में जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए। उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि जिला परिषद को 15वें वित्त आयोग से करोड़ो की राशि मिली है। अकेले पटना को 20 करोड़ की राशि मिली है । सरकार ने यह निर्देश दिया है कि राशि को कोरोना महामारी को रोकने में खर्च किया जाय, लेकिन अध्यक्ष की सीधे मनाही है। ज्योति सोनी ने कहा कि अंजू देवी ने पैसे को खर्च करने से मना कर दिया है। अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद भी अध्यक्ष सुनने को तैयार नहीं है। उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने अध्यक्ष पर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की मनमानी चलती है और जिला परिषद की बैठक 3 महीने में करने के बजाय 2 साल में 2 बैठक हुई है। उपाध्यक्ष के साथ कई जिला पार्षद भी मौजूद थे और उन्होंने भी उपाध्यक्ष की बातों का समर्थन किया।