GST काउंसिल ने एक कमिटी का किया गठन, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बनाए गए सदस्य

Patna Desk

GST काउंसिल ने जीएसटी क्रियान्वयन में आईटी चुनौतियों के निगरानी और समाधान के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का गठन किया है, जिसके सदस्य के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को नामित किया गया है। GST क्रियान्वयन में IT चुनौतियों के निगरानी और समाधान के लिए गठित मंत्री समूह में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार को संयोजक बनाया गया है । बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को उसका सदस्य नामित किया गया है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) के अन्य सदस्यों में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, आंध्र प्रदेश के वित्त, योजना एवं विधायी कार्य मंत्री श्री बग्गाना राजेंद्रनाथ, असम के वित्त एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अजंता नियोग, कर्नाटक के गृह, कानून, विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री बासवराज एस. बोम्मई, उड़ीसा के वित्त एवं उत्पाद मंत्री श्री निरंजन पुजारी सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं। जी.एस.टी. काउंसिल ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

Share This Article