बिहार में दहेज की बली बेदी पर चढ़ी एक और बेटी, पढ़िये पूरी कहानी- क्यों और कैसे हुई हत्या

Patna Desk

पटना डेस्क
दहेज के लिये महिला की हत्या : गोपालगंज में दहेज में पांच लाख रुपये नगदी की मांग पूरी नहीं किये जाने पर एक और महिला की हत्या कर दी गयी। वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपितों ने सीढ़ियों से गिरकर मौत होने का बहाना बनाया, हालांकि पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति और सास समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://fb.watch/65JtOAgddR/

धूमधाम से हुई थी शादी : यह घटना भोरे थाने के कुशहा गांव की है. मृतक महिला इसी थाने के कुकुरभुक्का निवासी तुफानी कुशवाहा की बेटी 22 वर्षीय पिंकी देवी थी। मृतका के पिता तुफानी कुशवाहा के मुताबिक 25 फरवरी 2019 को कुशहा गांव के हरिशंकर सिंह के पुत्र विश्वकर्मा सिंह के साथ पिंकी देवी की शादी धूमधाम से की थी। शादी में एक बाइक व नगदी डेढ़ लाख रुपये भी उपहार स्वरूप दी गयी। लेकिन बाद में एक बेटा होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

पति, सास और ननद की हुई गिरफ्तारी : 12 जून को ससुराल में पिंकी के पति, ससुर व सास-ननद ने मिलकर पिटाई की। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसम मामले में मृतका के पिता के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के पति विश्वकर्मा सिंह, उसकी सास रजुली देवी और ननद पुजा कुमारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।

ससुर की गिरफ्तार के लिये छापेमारी जारी : वहीं फरार सुनीता कुमारी और उसके ससुर हरिशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने छापेमारी के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपित फरार हैं. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को दाह संस्कार कराने के लिए सौंप दिया गया है।
मामा के घर गया मासूम बेटा : पिंकी देवी की हत्या के बाद घर में रोता-बिलखता हुआ एक साल का बेटा विवेक कुमार मिला। पुलिस ने मायके वालों की मांग पर बच्चा को उसके मामा को सौंप दिया। उधर, महिला की मौत के बाद बच्चे की परवरिश को लेकर परिजनों को चिंता बढ़ा गयी है।

शरीर पर मिले जख्म के निशान : पुलिस जब पहुंची तो परिजनों ने मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान होने की बात बतायी. गले पर भी दाग के निशान थे। जिससे स्पष्ट हो रहा था कि हत्या गला दबाकर की गयी है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा।

गोपालपुर में हुई थी सुनीता की हत्या : आठ जून को गोपालपुर थाने के चैलवां गांव में मंजीत साह की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी की हत्या ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट बाइक के लिए कर दी थी. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बरवां पट्टी थाने के खानगी गांव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र व मृतका के भाई मनोज साह ने इस मामले में मंजीत साह, संदीप साह, पिंटु साह, अरविंद साह, ओमप्रकाश साह, राजेंश साह, उमरावती देवी, सावित्री देवी, राजेश साह तथा कौशल्या देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Share This Article