कार में बना था खुफिया तहखाना, पुलिस ने बरामद किया 90 केजी गांजा

Patna Desk

पटना डेस्क : आपने सुना होगा की पुलिस के हाथ लम्बे होते हैं। जी हां अररिया जिले में पुलिस ने ये साबित कर दिया कि पुलिस के हाथ लंबे होते हैं। तस्कर कितना भी शातिर हो पुलिस से बच नहीं सकता है। जोकीहाट थानाध्यक्ष विकाश कुमार आजाद, अजय प्रसाद एएसआई एवं पुलिस टीम ने शातिर तस्कर के मनसूबे को चकनाचूर करते हुए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के ख़ुफ़िया तहखाने से करीब 90 किलो गांजा की बरामदगी किया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। कार में खुफिया तहखाने बने थे। गाड़ी की तलासी में एक बार तो पुलिस चकमा खा गयी लेकिन दुबारा जाच में ख़ुफ़िया तहखाना से शराब की बरामदगी हुई।

अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सुचना मिली थी की सिलिगुरी से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गाजा समस्तीपुर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाकर कार को पकड़ा। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर ने गाड़ी को चेक भी करा दिया। गाड़ी में कुछ भी नजर नहीं आया। कार को दोबारा चेक किया गया। कार में स्पीकर के निचे खुपिया तहखाना बना था जिसमे गंजा भड़ा हुआ था। ड्राईवर और सहभागी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी से करीब 90 किलो गंजा की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार कार ड्राइवर वैशाली का, जबकि दूसरा शख्स समस्तीपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है।

Share This Article