सासाराम का सदर अस्पताल तालाब में तब्दील, पानी से लबालब हुआ कैंपस

Patna Desk

सासाराम का सदर अस्पताल मूसलाधार बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। पूरे परिसर में 1 से 2 फीट, तो कहीं इससे भी अधिक पानी लग गया है। आलम यह है कि मरीज तथा उनके परिजन पानी में उतर कर आ जा रहे हैं। वही कई लोगों की गाड़ियां पानी में फंस भी जा रही है। पूरा परिसर पानी पानी है। चुकी सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर का सूरत-ए-हाल बिगाड़ कर रख दिया है।

तस्वीर में जो नजारा आप देख रहे हैं यह सदर अस्पताल का है। जिला के सबसे बड़े अस्पताल की आप हालत देख रहे हैं। मानसून की पहली बारिश ने हीं तमाम व्यवस्थाओ की पोल खोल कर रख दिया है। इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि जब तक अस्पताल के आउटसाइड में नाले का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता है। तब तक समस्या बनी रहेगी। चुकी पानी निकासी के लिए सोकपिट निर्माण की भी योजना है। क्योंकि पहले से जो स्पीड बना है, वह बेहतर तरीके से कार्य नहीं कर रहा है। साथ ही पंपिंग सेट के माध्यम से भी पानी निकासी की योजना है।

Share This Article