हवा में ही वायरस को मार देगी प्लाज्मा एयर थैरेपी, इस ट्रेन में कोरोना सेंसेटिव कोच लगाएगा रेलवे

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कोरोना की दुसरी लहर पूरे देश में हाहाकार मचा दी थी दूसरी लहर भले ही थमता हुआ नजर आ रहा हैं लेकिन रेलवे अपनी तैयारियों में लगा हुआ है आपको बता दें कि रेलवे खास तरह के कोरोना सेंसेटिव कोर्स तैयार करने में लग गई है जिसमें एंट्री करते ही कोरोनावायरस का दम निकल जाएगा.

आपको बता दें कि इन खास कोच में प्लाज्मा तैयार थेरेपी का इस्तेमाल किया जाएगा यह जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है उन्होंने बताया कि इस खास कोच को सबसे पहले शान- ए- भोपाल एक्सप्रेस में लाया जाएगा उन्होंने उम्मीद जताई है कि जुलाई तक रेलवे को एक ऐसी श्रेणी का कोच मिल जाएगा.

बताा जा रहा है कि इस कोच में गेट के हैंडल पर कॉपर कोटिंग होगी। वहीं, ह्यूमन टच को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी। कोच के अंदर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की पर्त रहेगी, जिस पर कोरोना जीवित नहीं रहता। वहीं, टॉयलेट के नल, सोप डिस्पेंसर आदि को टच लैस बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ये खास कोच एसी के साथ-साथ नॉन एसी श्रेणी में भी बनाए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, निशातपुरा स्थित फैक्टरी में प्रोडक्शन यूनिट की तरह काम शुरू हो चुका है। ऐसे में कुछ एलएचबी कोच के मेंटिनेंस के समय उनमें कोरोना सेंसेटिव बनाने वाली व्यवस्थाएं की जा सकती हैं। इसके लिए रेल मंत्रालय से जल्द ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

Share This Article