शाम 6 बजे बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

लोजपा पशुपति पारस खेमे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सांसद पशुपति कुमार पारस , चंदन सिंह, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीणा सिंह पूर्व सांसद सूरज भान सिंह मौजूद, सांसद प्रिंस पासवान नहीं है बैठक में मौजूद, पशुपति पारस को लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की हुई घोषणा

 

पटना- लोजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह का बयान, पशुपति पारस नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नॉमिनेशन में पशुपति पारस ने ही सिर्फ नामांकन किया

 

पटना- मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जीतन राम मांझी, जीतन राम मांझी की मुख्यमंत्री के साथ चल रही बातचीत

 

पटना- 9 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर धमकी देने का लगाया आरोप, जक्कनपुर थाना क्षेत्र की घटना

 

पटना- IAS अधिकारी विजय लक्ष्मी को पशु संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है,एन, श्रवणन कुमार को अगले आदेश तक गन्ना विभाग के प्रधान सचिव का मिला प्रभार ,बंदना प्रेयसी कला एवं संस्कृति विभाग बिहार एवं निदेशक बिहार राज फिल्म विकास निगम के प्रभार में भी रहेंगे

 

एक दिन में हुआ रिकार्ड 6 लाख 62 हजार

507 लोगों का टीकाकरणः मंगल पांडेय

बिहार एक दिन में सर्वाधिक टीका देने वाला देश का पहला राज्य बना — स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय

 

वैशाली- बैंक लूट के 93 लाख रुपए बरामद, मामले में दो महिला समेत 9 गिरफ्तार

 

पटना- सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

गेहूं का एमएसपी 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित

अबतक 4 लाख 56 हजार टन गेहूं की हुई अधिप्राप्ति

7 लाख टन गेहूं अधिप्राप्ति का है लक्ष्य

 

मधुबनी- 13 हजार लीटर नेपाली शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार, एक गाड़ी जप्त, इंडो नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व SSB की कार्रवाई, अन्धरामठ थाना क्षेत्र के भरफौरी गांव का मामला

 

मसौढ़ी- विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार ने ट्रेन से कटकर किया आत्महत्या, पीजी रेलखंड के मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट की घटना, जहानाबाद विद्युत कार्यालय में था पदस्थापित, तारेगना रेल पुलिस ने शव किया बरामद

 

मसौढ़ी- हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर नाराज ग्रामीणों ने पुनपुन पुलिस टीम पर किया हमला, हमलावरों ने गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाया, ग्रामीणों की पिटाई से एक पुलिसकर्मी जख्मी, पुनपुन थाने के लोदीपुर गांव की घटना

 

गया- चिराग समर्थकों का विरोध जारी, लोजपा के बागी पांचों सांसदों का समाहरणालय के समक्ष फूंका पुतला

 

बिहार के 130 और अंचलों में जल्द शुरू होगा भूमि सर्वेक्षण सभी बंदोबस्त पदाधिकारी को भेजा गया पत्र बारिश की वजह से सर्वे कर्मियों को टेबल work का टास्क

पहले के 90 अंचलों में चल रहा है किसतवार का काम

Share This Article