1. साइबर क्रिमिनल ने ठगी का अपनाया नया तरीका, जानें वीडियो कॉल के माध्यम से कैसे अश्लीलता परोस कर किया जा रहा ब्लैकमेल
साइबर क्रिमिनल पहले तो अपने फेसबुक वॉल पर अश्लील फोटो लगा कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, जो इसे स्वीकार कर लेते हैं, उसके बाद मैसेंजर पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे वाट्सअप नंबर लिया जाता है. फिर वीडियो कॉल कर अश्लीलता परोसी जाती है. इसके बाद दोनों ओर की बातचीत और वीडियो कॉल को साइबर क्रिमिनल सेव कर लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. साइबर क्रिमिनल पहले ही ठगी करने वाले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेता है और धीरे-धीरे कर उससे रुपये एेठना शुरू कर देता है. यह ठगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है क्योंकि वाट्सअप कॉल की कोई डिटेल्स यानी सीडीआर नहीं निकलती है।
2. देवघर सहित इन 4 जिलों में खुलेगा जल्द वाटर टेस्टिंग लैब,
केंद्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के माध्यम से देवघर, जामताड़ा, गोड्डा व पाकुड़ में वाटर टेस्टिंग लैब खुलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसका टेंडर गत 16 जून को जारी किया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर के ऑफिस में 23 जून को टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और आगामी 5 जुलाई, 2021 तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
3.जमशेदपुर में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के फंड के दुरुपयोग की होगी जांच, ट्रस्ट संचालक समेत चार गये जेल
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टेल्को खडंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी सह CWC की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की, ट्रस्ट की वार्डेन गीता देवी और उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली के शांति नगर से गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. टेल्को थाना में बच्ची के बयान पर दर्ज मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की.
4. झारखंड में 9वीं और 11वीं के आधार पर मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी करना होगा कितना आसान
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद अब रिजल्ट की तैयारी तेज कर दी गयी है. इसमें 9वीं के रिजल्ट के आधार पर मैट्रिक और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकाला जाना है. ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड को काफी परेशानी हो सकती है क्योंकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप की होती हैं, जबकि मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव होती हैं.
5.डेढ़ साल बाद झारखंड से पंजाब का सफर होगा आसान, टाटा से अमृतसर के लिए चलेगी
कोरोना काल में डेढ़ वर्षों के बाद रेलवे बोर्ड ने टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या 08103,08104) चलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी गयी है. इस बाबत टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशनों के स्टेशन निदेशक को इमेल से पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है.