खबर सासाराम से है। जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सुबह 8 बजे से 11 बजे दिन तक डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बंद रखा। सासाराम के सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने सुबह ओपीडी में अपनी सेवा नहीं दी। इन लोगों का कहना है कि डॉक्टरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिसको लेकर चिकित्सा समाज चिंतित है। ऐसी स्थिति में एक संदेश देने के लिए उन लोगों ने सुबह के पाली में कुछ घंटे का हड़ताल किया है। चुकी इस दौरान कोविड के मरीजो के अलावे आपातकाल में आए मरीजों का इलाज बंद नहीं किया गया है।