विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने के सवाल पर AISF प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में छात्र सड़कों पर उतरे और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। पटना विश्वविद्यालय शताब्दी द्वार पर छात्र प्रदर्शन करने लगभग 12बजे पहुंचे, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट को बन्द कर दिया। छात्रों ने गेट पर ही रोषपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि दैनिक कार्यों को लेकर शिक्षक, कर्मियों एवं छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने दिया। छात्र सीबीएसई और आईसीएसई के तर्ज पर विश्वविद्यालय के परीक्षाओं में छात्रों को प्रमोट करने और सत्र नियमित करने की मांग की।
प्रदर्शन की जानकारी पाकर लगभग डेढ़ बजे पटना विश्वविद्यालय प्रॉक्टर रजनीश कुमार विश्वविद्यालय गेट पहुंचे और चार सदस्यीय प्रतिनधिमण्डल को वार्ता के लिए चैम्बर में बुलाया। कुलपति गिरीश चन्द्र चौधरी ने एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार से फोन पर बात किया। कुलपति ने कहा कि वे कोरोना के वजह से खुद ही अस्वस्थ रहे हैं इस कारण मुलाकात के बजाय फोन पर ही बात करें। एआइएसएफ नेता ने भी कुलपति को अपनी सभी मांगे बताई और छात्रों के परेशानियों के बारे में बात की। कुलपति ने कहा कि तत्काल में तो अभी वे किसी भी परीक्षा लेने की स्थिति में नहीं है। छात्रों की भावनाओं से वे विश्वविद्यालय और अन्य उच्चस्तरीय बैठकों में बात रख छात्रों के भावनाओं के अनुरूप कोई निर्णय कराने की स्थिति में होंगे। वहीं कुलपति से बातचीत के बाद लिखित ज्ञापन प्रॉक्टर रजनीश कुमार को उनके चैम्बर में जाकर दिया।