आइए जानते हैं आज झारखंड में क्या कुछ खास है l
पहली खबर झारखंड के सियासत से है जहां किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा खेत में उतर गई और सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए निशाना साधा l धान की खरीदारी के बावजूद पैसे का भुगतान नहीं करने को लेकर भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन पर हमला बोला है l
दूसरी खबर झारखंड से आ रही है कि झारखंड के 2 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इन्हें स्वीकृति मिल गई है l राज्य के खूंटी और गिरिडीह में 2 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे l इसके निर्माण में 60% की राशि केंद्र सरकार और 40% की राशि झारखंड सरकार वाहन करेगी l
तीसरी खबर में झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार है l साथ ही मेघ गर्जना के साथवज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है l 19 जून यानी कि कल झारखंड के देवघर,दुमका,जामताड़ा,गोड्डा,पाकुड़, गिरिडीह, कोडरमा,लोहरदगा, पलामू समेत अन्य जिलों में भारी बारिश और वज्रपात होने की रिपोर्ट मौसम विभाग ने जारी की है l
चौथी खबर काफी हैरान करने वाली है कि झारखंड के हजारीबाग जिले में पिछले 1 साल में 384 लोगों को सांप ने डसा है जिसमें तकरीबन दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है l अक्सर हजारीबाग में आए दिन इस तरीके की घटनाएं प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वह चिकित्सक कम और झाड़-फूंक वाले ओझा गुनि को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं l
ESIC झारखंड में कोविड-19 स्कीम के तहत कोरोना से मरने वालों के परिवार वालों को वेतन की तौर पर 90% राशि देने का प्लान बनाया है l एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन प्रोसेस खास योजना की शुरुआत की गई है l यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी इसके अलावा मृतक की पत्नी या पति को 120 प्रति वर्ष के मामूली अंशदान पर उन्हें चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी l
झारखंड में कोरोना पर काफी नियंत्रण पाए जाने की खबर सामने आ रही है l 19 जिलों में 100 से कम एक्टिव केस है l स्वास्थ्य विभाग झारखंड के आंकड़ों की मानें तो 19 जिलों में एक्टिव के 100 से भी नीचे आ गए हैं पाकुड़ में सबसे कम दो और गोड्डा में कोरोना के 14 मरीज है l वहीं राज्य के 5 जिले रांची में 708 पूर्वी सिंहभूम में 242 हजारीबाग में 174 सिमडेगा में 145 वा धनबाद में 125 एक्टिव केस है l