रोहतास के मौडीहा में आईसीयू और ट्रामा सेंटर का SDM ने किया उद्घघाटन

Patna Desk

लकवा एक मस्तिष्क की बीमारी है जिसका इलाज न्योरो सर्जन और फिजिशियन के माध्यम से किया जाता है, लेकिन इसमें इल्ट्रो होमियो पद्धति से इलाज कारगर साबित हो रहा है । ये बातें डिहरी अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जय अर्जक इल्ट्रों हॉमियो अस्पताल मौडीहा गांव में निर्मित पाच बेड वाला आईसीयू व ट्रामा सेंटर के उद्घघाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही ।

उन्होंने कहा कि इलट्रोहोमियों पद्धति द्वारा लकवा का सफल इलाज सस्ता व सुगम है जहा गांव के गरीब लोगो का इलाज संभव है। उन्होंने डाक्टरों से सस्ता से सस्ता इलाज मुहैया कराने की अपील की है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया। कहा कि संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देकर कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। वही एएसपी संजय कुमार ने कहा कि छोटे से गांव में लकवा का सफल इलाज होता है यहां दूरदराज से मरीजों का आना होता है जो गौरव की बात है ।

TAGGED:
Share This Article