भारत के साथ ही पूरे विश्व में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है और समय आने पर प्लेटफॉर्म में बदलाव करता रहता है। इन्हीं फीचर्स के दम पर व्हाट्सएप काफी समय से यूजर्स के दिलों पर राज कर रहा है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में हरे रंग को वापस लाने वाला है। हालांकि, कुछ समय पहले खबरा सामने आई थी कि 2.21.12.12 बीटा अपडेट के साथ अपने नोटिफिकेशन के लिए एक गहरे नीले रंग का परीक्षण कर रहा है। लेकिन, ऐसा लगता है कि कंपनी ने अपना प्लान बदल लिया है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया व्हाट्सएप बीटा अपडेट जारी किया है। अपडेट के जरिए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन में थोड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत, डार्क मोड में आने वाले व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के कुछ एलिमेंट्स जैसे- Reply और Mark as Read, को ग्रीन की जगह हरे रंग में कर दिया जाएगा।
फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और यह आम यूजर्स के लिए कब तक जारी होगा इस बारे में नहीं कहा जा सकता। बता दें कि इससे पहले एंड्रॉइड वर्जन 2.21.11.5 के लिए व्हाट्सएप बीटा अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर के रंग को भी बदला गया था।
कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अकाउंट वैरिफाई करने के लिए नए मैथड पर काम कर रही है। खबरों की माने तो व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफाई करने के लिए यूजर्स को फ्लैश कॉल कर सकता है। व्हाट्सऐप पर आने वाले नए फीचर और अपडेट्स पर नजर बनाए रखने वाला ब्लॉग WABetaInfo की माने तो व्हाट्सऐप इस फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर टेस्ट कर रहा है।
अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए व्हाट्सऐप का यह नया फ़ीचर कैसे काम करेगा तो बता दे कि अब तक व्हाट्सऐप की ओर से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोड SMS के जरिए भेजा जाता था। अब कंपनी यूज़र्स के नंबर को वेरिफाई करने के लिए उन्हें कॉल करेगा। व्हाट्सऐप की ओर से यूजर्स को एक छोटी कॉल की जाएँगी। हालांकि, यूजर्स को इस कॉल को उठाने (रिसीव) की जरूरत नहीं होगी
व्हाट्सऐप पर यह फ़ीचर सिर्फ़ एंड्रॉयड के लिए ही पेश किया जाएगा। iOS पर ऐप्स को यूजर्स की कॉल हिस्ट्री पर जाने की अनुमति नहीं है। WABetaInfo का कहना है कि ऐप वेरिफिकेशन के लिए कॉल लॉग को रीड करेगा करेगा। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स के इस डाटा का यूज दूसरी किसी जगह नहीं करेगा। इसके साथ ही इंस्टाग्राम वेरिफ़िकेशन कोड फ़ीचर को टेस्ट कर रहा है।