बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk
  1. 51 साल के हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कोरोना के कारण जन्मदिन नहीं मनाएंगे
  2. जमुई- झाझा लूट कांड में फरार अपराधी दीपक बरनवाल गिरफ्तार, बरहट थानाक्षेत्र से हुआ गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ
  3. पटना- कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का बयान राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई नहीं देने पर बयान नीतीश कुमार को दिया नैतिकता का हवाला कोई किसी को बधाई दे तो उसमें कोई बुराई नहीं है मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हम उन्हें जरूर देंगे बधाई- मदन मोहन झा
  4. नालंदा- लगातार बारिश से सिलाव बाजार के एक घर का गिरा छत, हादसे में एक महिला मलबे में दबी, लोगों ने महिला को अस्पताल में करवाया भर्ती
  5. पटना- कांग्रेस में टूट को लेकर प्रभारी भक्त चरण दास का बयान, कांग्रेस विधायकों की टूट की बात बेकार ओर बेबुनियाद है, अशोक चौधरी कांग्रेस के पहले अध्यक्ष रह चुके हैं, कई लोगों से उनकी बात होती है, बात होने से कोई किसी के साथ नहीं चला जाता,कांग्रेस आने वाले समय में होगी और मजबूत
  6. पटना- कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास का बयान लोजपा में टूट को लेकर दिया बयान सांसद लालच में चिराग को छोड़कर गए हैं- भक्त चरण जनता के वोट की अहमियत को नहीं समझा- भक्त चरण सांसदों का यह अच्छा राजनीतिक निर्णय नहीं है- भक्त चरण
  7. सासाराम- अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की हुई मौत, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल, 5 घायल महिलाओं को पटना किया गया रेफर, शिवसागर के बम्हौर में हादसा
  8. बेगूसराय- महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत। मंझौल थाना के कमला गांव की घटना। पुलिस हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी
  9. नीतीश कुमार ने फ्लाइंग मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से अपील की है
  10. कैमूर–कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी में एक युवक को मारी गोली, घायल युवक का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के दौरान हुआ मौत। गोली लगने के कारणों का नहीं हो पाया पता। मृतक के साथ रहे युवक पर परिजन लगा रहे आरोप। बरात से लौटने के बाद देर रात हुई घटना। मृतक चेनारी के सरेया का रहने वाला है
  11. आरा:–नाच में हर्ष फायरिंग, दो मासूम को लगी गोली.चरपोखरी थाना क्षेत्र के काऊप गांव में नाच के दौरान फायरिंग में दो मासूम को लगी गोली,एक कि स्तिथि नाजुक, पटना रेफर.दूसरा का आरा सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज.नारायणपुर से चरपोखरी थाना के काऊप गांव में आया था बारात
  12. पटना-Bihar School Examination Board ने एक महत्वपूर्ण फैसले में मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों में फेल हो गए परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण करने पर सहमति जता दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इस फैसले का लाभ मैट्रिक और इंटर के 2 लाख 16 हज़ार 63 परीक्षार्थियों को मिलेगा
  13. पटना–आज केन्द्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद जो दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचेंगे 20 को पटना में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले
  14. बेगूसराय–संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव घर से बरामद । गढ़पुरा थाना के गढ़पुरा रेड लाइट एरिया की घटना । मृतक प्रतोष यादव परिवार से दूर रेड लाइट एरिया में एक व्यक्ति के घर पर रहता था। परिजनों ने हत्या की जताई आशंका। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।
  15. हाजीपुर–सदर थाना के पानापुर गोराही गाँव मे दुर्गा मंदिर के पास बिजली के करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत।
  16. समस्तीपुर– एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई मात्र 8 धुर जमीन के लिए ले ली पुजारी की जान ।वर्षों से चली आ रही जमीनी विवाद ने मंदिर में सो रहे पुजारी की जान ले ली वही मौके से ही पुलिस ने हत्यारा भतीजा को गिरफ्तारी कर लिया है घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है ।
  17. वैशाली—कार और ऑटो की टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल, स्थानीय लोगों ने गोरौल PHC में कराया घायलों को भर्ती, गोरौल थाना क्षेत्र के महमदपुर दरिया गांव की घटना।
  18. इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। बिहार बोर्ड के छात्र अभी आवेदन कर पाएंगे। छात्र आवेदन ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर करेंगे। बोर्ड द्वारा लिंक डाल दिया गया है। छात्रों को आवेदन करने का मौका 28 जून तक मिलेगा
  19. मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर आज फिर जारी किया अलर्ट बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर जिले में तेज बारिश की है सम्भावना ।
  20. भागलपुर–मौनसून की पहली बारिश ने ही तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, 2012 के जून में 142.6 मिमी और वर्ष 2020 के जून में 163.6 मिमी बारिश हुई थी। जबकि जिले में इस वर्ष जून में बारिश का आंकड़ा बढ़कर 432.5 मिमी पर पहुंच चुका है।
Share This Article