NEWSPR DESK- PATNA- हो जाएं सावधान पंचायत चुनाव लड़ने वाले बिहार निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर सभी जिलों से जरूरी जानकारी मांग रही है लेकिन इसी बीच पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन आयोग से एक ऐसी मांग आयोग से कर दी है जो पंचायत चुनाव लड़ने बालों की समस्या हो सकती हैं.
जो चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं उनके लिए एक बड़ा झटका लग सकता है पंचायती राज्य विभाग ने निर्वाचन आयोग आग्रह किया है कि वह कोरोना टिका लगवाने वाले को ही चुनाव लड़ने की इजाजत दें इस संबंध में आयोग ने आदेश जारी करें.
इस मामले में पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने आयोग से आग्रह किया है कि जो लोग पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके लिए पहले कोरोना का टीका लेना अनिवार्य होगा अगर वह कोरोना टीका नहीं लेते हैं तो उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए सम्राट चौधरी ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह जल्द से जल्द स्वयं कोरोना टीका लगवा लें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी टीका अवश्य लगाएं इससे राज्य में कोरोना का टीका लगवाने को लेकर एक अच्छा संदेश भी जाएगा.
वही आपको बता दे किस कोरोना काल को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराने की संभावना है इसके लिए मतदाता सूची को अध्धमत करने का निर्देश भी जिलों को दिया गया है.