जदयू की ओर से पूरे बिहार में कोरोना से बचाव के लिए कई पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग शुरू की गई है l जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में इस मीटिंग को आयोजित किया गया है l इस मीटिंग के पीछे का उद्देश्य जदयू ने कोरोना से लड़ाई के दौरान जागरूकता फैलाने को लेकर कही है l मीटिंग में तकरीबन हजार की संख्या में पदाधिकारी मौजूद है l
इस वर्चुअल बैठक में सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रवक्ता, सभी जिलाध्यक्ष, सभी मुख्य जिला प्रवक्ता, सभी लोकसभा प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी और सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल रहेंगे. इस वर्चुअल सम्मेलन का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ पार्टी के जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाना है. पार्टी का प्रयास इस संदेश से लोगों को अवगत कराना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है l