शिवहर डीएम पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का दर्ज कराया मामला, डीएम बोले- मेरी पत्नी ही मेरे साथ करती है मारपीट, एक बार हाथ तोड़ दी थी मेरा

Patna Desk

जिसके ऊपर अपने जिले में दहेज प्रथा को रोकने की जिम्मेदारी है, अगर उसी पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया जाए तो यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। बिहार के शिवहर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर की पत्नी ने उन पर मुजफ्फरपुर टाउन थाने में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

डीएम ने आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने उलटा अपनी पत्नी पर ही आरोप लगाया और कहा कि मै तो उसके साथ मारपीट नहीं करता, पर वही मेरे साथ मारपीट करती है। उन्होंने इस साल मार्च में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पत्नी ने मेरे साथ ऐसी मारपीट की कि मेरा एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के बहकावे में आकर ये सब कर रही हैं। मेरी पत्नी और सासू मां दोनों का व्यवहार हिंसक है। अभी तक अपनी पत्नी से एक भी रुपये की मांग नहीं की है। साथ रहने के लिए अपनी पत्नी को बुला रहे हैं लेकिन वह दोनों बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर में अकेले रहना चाहती है। सच्चाई सामने आने में समय लगेगा। वे इस मामले को लेकर अभी बहुत ही ज्यादा परेशान हैं।

पीड़िता ने कहा है की सज्जन राजशेखर अपने पद का धौंस दिखाते हैं। और कहते हैं कि मेरे खिलाफ कुछ करोगी तो मैं तुम्हे कहीं का न छोड़ूंगा। जिलाधिकारी के पत्नी ने ये भी कहा कि डीएम साहब गुस्सैल प्रवृति के हैं। उनके दोनों बच्चों को उन्होंने अपने कब्जे में कर रखा है, जबकि देखभाल की जिम्मेदारी काननी रूप से मां की होती है।

Share This Article