बिहार में अनलॉक 3 को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने वाली है। इस बैठक में लॉकडाउन खोलने को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। आज की बैठक अहम मानी जा रही है। बिहार में अभी शाम बजे तक ही दुकानें खुलती है। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता है। इस बैठक में बड़ी छूट देने का फैसला आ सकता है।
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 300 से भी कम संख्या में संक्रमित मिले हैं। हालांकि अभी भी 3188 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका है, 18 वर्ष से अधिक वाले लोगों का तेजी से टीकाकरण हो रहा है। ऐसे में तीसरी लहर में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को तो खतरा कम रहेगा, लेकिन तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमित होने की संभावना अधिक होगी। ऐसे में अनलॉक 3 में कॉलेज, कोचिंग शॉपिंग मॉल और पार्क की खुलने का संभावना कम है। हालांकि दुकान खोलने और कई चिजों में बड़ी छूट की संभावना है।