कहते हैं कि लग्न और कड़ी मेहनत के बदौलत किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है अगर लक्ष्य को एक बार निर्धारित कर लिया जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल करना मुमकिन हो जाएगा। ऐसा ही कुछ कर गुजरने का रोहतास पुलिस में पदस्थापित और प्रशिक्षु सिपाहियों ने कर दिखाया । दरअसल रोहतास जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित दो महिला और दो पुरुष सिपाहियों ने अपने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अध्ययन कर बिहार सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट का रिजल्ट लाकर एक मिसाल कायम किया है।
(1) साधना कुमारी जो नियंत्रण कक्ष डेहरी वर्तमान में प्रतिनियुक्त है।
(2) अंकिता राय जो कि बिक्रमगंज QRT में प्रतिनियुक्त है।
(3) नीलम कुमारी जो कि इंद्रपुरी थाने में प्रतिनियुक्त है।
(4) मो. सहजाद जो कि काराकाट थाने में प्रतिनियुक्त हैं।
इनमें दो ऐसे सिपाही हैं जो एक माह पूर्व इस जिले में योगदान किये हैं। इन सभी ने बिहार पुलिस के पद पर रहते हुए बिहार पुलिस के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल कर अन्य सिपाहियों के लिए एक मिसाल कायम किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि जो मूल्य लक्ष्य है उसकी प्राप्ति के लिए कहीं भी किसी भी पद पर रह कर लग्न और कड़ी मेहनत के बदौलत उसको हासिल किया जा सकता है।
रोहतास एसपी आशीष भारती ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोहतास जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित सिपाहियों द्वारा बिहार अवर निरीक्षक की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले चारों सिपाहियों को हौसला अफजाई कर उन्हें पुस्तक देकर पुरस्कृत किया पुरस्कृत करने के बाद उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। वही रोहतास एसपी ने सभी उतीर्ण सिपाहियों को मार्गदर्शन दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि बिहार पुलिस का नाम अपने कार्यों से रोशन करेंगे और साथ ही साथ अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करेंगे।