NEWSPR डेस्क। प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद उनके परिजनों ने भारी हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सक पर उनके मरीज को गलत इलाज और अनुपयुक्त इंजेक्शन देने का आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
आपको बता दें कि बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर क्षेत्र के खजाना गांव का है। यहां के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अमीर मंडल की खेसर बाजार के एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था, जहां सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान ही बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए।
मृतक बुजुर्ग के पुत्र एवं परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर के खिलाफ गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक मैं खूब हंगामा किया। हंगामे की स्थिति देख बाजार के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनके मरीज को गलत इंजेक्शन दिया जिससे उनकी मौत हुई।
हंगामे की खबर पुलिस को मिली तो खेसर के थानाध्यक्ष भी सुरक्षा बलों के साथ वहां पहुंचे। थानाध्यक्ष ने क्लीनिक में हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस उनके घर भेजा। हालांकि इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाना में पदस्थापित एक चौकीदार ने वहां पुलिस के पहुंचने के बाद उनके साथ मारपीट की। इधर मृतक की पत्नी ने खेसर के उक्त प्राइवेट डॉक्टर के खिलाफ उनके पति का गलत इलाज करने से हुई मौत का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।