बिग न्यूज: छपरा शहर के अनेक मोहल्ले में मिले कोरोना के 27 पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava


मनोरंजन पाठक, छपरा
छपरा: जिले से शुक्रवार को सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 पाई गई। जिसमें अकेले छपरा शहर से 27 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। छपरा शहर में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है।

छपरा शहर के जगदंबा रोड मोहल्ला से 10 पॉजिटिव मरीज, अजायब गंज मोहल्ला से पांच, दहियावां मोहल्ला से दो सहित मौना मोहल्ला, प्रभुनाथ नगर, पुलिस लाइन, भगवान बाजार, रेलवे कॉलोनी, महिमा नगर, करीमचक, रूपगंज, श्यामचक, हुस्से छपरा आदि मुहल्लों से भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इन सभी व्यक्तियों को रैंडम जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि शुक्रवार को शहर से ही 27 नये पॉजिटिव मरीज सहित कुल 33 पॉजिटिव रिपोर्ट आया है।

पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का पहले ट्रूनेट मशीन से जांच किया गया था। जब उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया तो उसे कंफर्मेशन किट से जांच किया गया जिसमें से 27 पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार जहां शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 पहुंच चुकी है, वहीं छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 258 हो गई है, जिसमें से 200 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी कर दिया गया है और सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 58 लोगों को उपचार के लिए रखा गया है।

Share This Article