NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में छिनतई ग्रुप एक्टिव हो गई है। वे लोग बेखौफ छिनतई कर रहे हैं। किस कदर अपराधी बेखौफ हैं, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पटना के सबसे पौश इलाके में दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। बिहार म्यूजियम के पर बदमाशों ने छिनतई की है। बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से 5 लाख की छिनतई की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित संजय चौधरी ने बोरिंग रोड स्थित बैंक से पीड़ित ने 5 लाख रुपये का निकासी किया था। उन्हे जमीन का बकाया पैसा देना था। पीड़ित युवक के ब्यान पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच के लिये आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। बिहार म्यूजियम के पास दिनदहाड़े छिनतई होने से राजधानी पटना के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दे राजधानी पटना में इनदिनों सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती है। हर जगह चेकिंग किये जा रहे हैं। इसके बाद भी इस तरह की घटना होना वाकई सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।