एक प्लॉट पर बने मकान BSEB भवन निर्माण में बन रही थी बाधक, प्रशासन ने 40 वर्ष पुराने मकान पर चला दिया बुल्डोजर, लोगों ने कहा- गलत प्लॉट नंबर बताकर हुई कार्रवाई, सीओ ने मामले से पल्ला झाड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटनासिटी : अगमकुआँ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ पंचशील स्कूल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्जनों की संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। दंडाधिकारी और अंचलाधिकारी पटना सदर के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिये भारी पुलिसबल पहुंच गई। गौरतलब है कि कुम्हरार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का भवन इस परिसर में बनाया जा रहा है। इस परिसर में सभी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है, लेकिन एक प्लाट जिसका नम्बर 2215 है वो विवादस्पद बताया जा रहा है।
2215 प्लॉट के मालिक सुरेश महतो का कहना है कि चालीस वर्षों से इस जमीन पर हम काबिज हैं, उसके बाबजूद पटना अंचलाधिकारी और कई अधिकारी कहते हैं कि यह प्लॉट 2215 नहीं बल्कि 1296 है। इस प्लॉट को 1296 प्लॉट बताकर आज पटना नगर निगम के कई अधिकारी, दंडाधिकारी और अंचलाधिकारी के आदेश पर दर्जनों पुलिस कर्मी के समक्ष जेसीबी मशीन से सामान हटाकर उसे तोड़ दिया गया है। वहीं इस मामले में अंचलाधिकारी पटना ने अपना पल्ला झाड़ लिया। वही सुरेश महतो ने कहा कि प्रसाशन अपना वर्दी का रॉब दिखाकर 2215 प्लॉट को 1296 बताकर 40 वर्षों से बना मकान तोड़ दिया। वहीं इस मकान टूटने से वंचित परिवारों में खासा आक्रोश है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि न्याय की जीत नहीं बल्कि बर्दी का रॉब दिखाकर पुलिस सच को झूठ में बदल रही है।

TAGGED:
Share This Article