NEWS PR लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है । वे कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब दिल्ली प्रवास के दौरान पहुँचे तो पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि यह मेरी नीजी यात्रा है और हम यहां आंख दिखाने आए हैं जिसे यह कतई नहीं समझा जाना चाहिए कि वे अपने आंख का इलाज कराने आए हैं बल्कि वह किसी को आंख दिखाने गए हैं जो आने वाले भविष्य में स्वतः स्पष्ट हो जाएगा । बिहार वासियों की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी यह जानना चाहती है अगर वे दिल्ली में सिर्फ आंख का इलाज कराने गए हैं तो क्या बिहार के अस्पतालों में उनके आंख के इलाज की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है या उन्हें प्रदेश के अस्पतालों और डॉक्टरों पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी यह जानना चाहती है किआखिर बिहार की जनता अब अपना इलाज कराने कहां जाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है। कल श्री नीतीश कुमार प्रेस द्वारा पुछे गये दूसरे सवाल के जबाब में अपनी सफाई में कहा कि जदयू के टूट में उनका या उनकी पार्टी का कोई हांथ नहीं है तो लोक जनशक्ति पार्टी यह जानना चाहती है कि आखिरकार उनके पार्टी के मंत्री और नेता श्री महेश्वर हजारी, लल्लन सिंह और संजय सिंह दिल्ली में बागी गुट के बैठक में किस हक से उपस्थित थें और उनका इस बैठक में उपस्थिति का आशय क्या था? श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश नीतीश कुमार और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी केटूट में सीधा हांथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का रहा है जिससे वे कतई इंकार नहीं कर सकते है। पहले भी इसी तरह अन्य पार्टियों को तोड़ने- फोड़ने में उनकी सहभागिता रही है और वे पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखते हैं ऐसे घिनौने कृत्य के लिए बिहार की जनता उन्हें कतई माफ नहीं करेगी और आने वाले दिनों में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। श्री भट्ट ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के नेतृत्व में पूरी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और नेता मजबूती के साथ खड़े हैं और श्री चिराग का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। बिहार की जनता श्री चिराग में प्रदेश का भविष्य देख रही है ।