NEWSPR DEAK- PATNA- अगर आप किसी से पर्सनल बातें WhatsApp पर करते हैं और अपनी चैट पूरी दुनिया से छुपाना चाहते हैं तो इस खबर को पढ़ ले आप के काम की ही बात हैं। बता दें कि WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तो हो जाये तैयार और जाने किसे होगा। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको ओन कर आपके मेसेज बिना डिलीट करें खुद गायब होने लगेगा।
ऐसे अपने फोन में ओन करें Disappearing Messages Feature
1: सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
2: इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट के लिए डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर ऑन करना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर ओपन करें।
3: सबसे ऊपर दिखाई दे रहे कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें।
4: नाम पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन खुल जाएंगी। यह आपको डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर दिख जाएंगे, जो ठीक इनक्रिप्शन के ऊपर है। इसे ऑन करें।
5: ऑप्शन को ऑन करने के बाद डिसअपीयरिंग मेसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अब मेसेज -मीडिया फाइल्स भेजने के 7 दिन बाद यह खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। इसे डिएक्टिवेट करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो कर ऑफ पर क्लिक करें।
चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी यह मोड किसी भी समय बंद कर सकता है। यह मोड बंद करने के बाद चैट में भेजे गए मेसेज गायब नहीं होंगे। ऐसे ऑफ करें इस फीचर को WhatsApp चैट खोलें। कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें। गायब होने वाले मेसेज पर टैप करें।
. अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें।
. ऑफ़ करें को चुनें।